Wednesday, September 27, 2023

बढ़ौली चौराहे पर फ्लाईओवर से गिरकर युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी

Must Read

आनंद चौबे (संवाददाता)

सोनभद्र । बढ़ौली चौराहे पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक बाइक सवार युवक फ्लाईओवर से सीधे नीचे गिर गया और गिरते ही उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई । युवक के नीचे गिरते ही आसपास खड़े लोगों में सनसनी फैल गई । घटना की सूचना के बाद मौके पर तत्काल इंस्पेक्टर रावर्ट्सगंज अपने दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। अभी तक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी थी ।
युवक की मौत कैसी हुई या अभी स्पष्ट नहीं हो सका है लेकिन मृतक की बाइक फ्लाईओवर पर ही पड़ी है जबकि युवक की गिरकर मौत हो गई ।इस घटना को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं ।

आपको बता दें कि यह कोई पहली घटना नहीं है इसके पूर्व में भी बढ़ौली चौराहे पर फ्लाईओवर से नीचे गिर कर एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है ।आपको यह भी बता दें कि यह घटना भले ही दिन में हुई है लेकिन सड़क निर्माण कम्पनी द्वारा फ्लाईओवर के ऊपर कई काम अधूरे छोड़ दिया है, लोगों ने बताया कि कई बार मांग करने के बाद भी आज तक फ्लाईओवर पर स्ट्रीट लाइट नहीं लग सका है जबकि पूर्व में मंत्री हरदीप पूरी ने खुद स्ट्रीट लाइट लगाने की बात कही थी ।
इस मौत के पीछे की कहानी क्या है यह तो पुलिस की जांच में ही साफ हो सकेगा लेकिन इस घटना ने कई सवाल छोड़ दिए हैं ।

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

Sonbhadra News : परिषदीय स्कूलों में श्रुतिलेख एवं अंग्रेजी में कंप्लीट द स्पेलिंग प्रतियोगिता का आयोजन

अखिलेश कुमार सिंह (संवाददाता) रामगढ़ (सोनभद्र) । चतरा ब्लाक के ब्लाक संसाधन केंद्र रामगढ़ पर परिषदीय स्कूलों के बच्चों की...

कनहर पुनर्वास कालोनी में असुविधाओं को लेकर विस्थापितों ने की बैठक

राजा (संवाददाता) अमवार (सोनभद्र) । बुधवार दोपहर अमवार रामलीला मैदान में विस्थापितों के द्वारा कनहर पुनर्वास कालोनी में मूलभूत सुविधाओं...

You cannot copy content of this page