उत्तर प्रदेश की टीम ने सब जूनियर चैंपियनशिप में जो कि दिल्ली में आयोजित की गई थी गाजीपुर जिले की युवराजपुर की प्रीति पासवान ने उत्तर प्रदेश टीम के साथ रजत पदक पर कब्जा किया और पहली बार बेटियों ने या कीर्तिमान बनाया एक किसान परिवार से हैं प्रीति और बताया उन्हें घर पर काफी कठिनाई होती थी सही से प्रैक्टिस नहीं कर पाते थे अतः गाजीपुर में नेहरू स्टेडियम की जाती थी बाद में कड़ी मेहनत के पश्चात गोरखपुर कॉलेज के इस पोस्ट हॉस्टल में दाखिला हुआ और अपना सफर शुरू किया अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की पौधशाला रहा है या गांव यहीं से डॉक्टर रामबली सिंह ने वर्मा के खिलाफ मैच खेला था गांव में खुशी का माहौल है लोगों ने स्वागत किया ।
Breaking News
गांव की बेटी ने रचा इतिहास और जीता कांस्य पदक
Must Read
- Advertisement -