Wednesday, September 27, 2023

जुगैल मे हो रहे तीन दिवसीय ग्रामीण वॉलीबाल प्रतियोगिता का हुआ समापन

Must Read

रविन्द्र पाठक/घनश्याम पाण्डेय(संवाददाता)

जुगैल। रेणुकानदी पार के आदिवासी क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत जुगैल खांस मे तीन दिवसी ग्रामीण वॉलीबाल प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथी के रूप मे जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथी व्याशमुनी पाडेंय, वॉलीबाल प्रतियोगिता के अध्यक्ष ग्राम प्रधान जुगैल सुनीता यादव व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिनेश यादव इस ग्रामीण वॉलीबाल प्रतियोगिता जुगैल मे प्रथम विजेता के रूप मे कसरगेट म0प्र0, उप विजेता मऊ पुर्वाचल उ0प्र0 जो कि ग्रामीण वॉलीबाल प्रतियोगिता ग्राम पंचायत जुगैल मे 25 वर्षो से खेलाया जा रहा है। वॉलीबाल खेल को कई जिले के खिलाड़ियों ने वॉलीबाल प्रतियोगिता मे प्रतिभाग किए वॉलीबाल खेल को देखने के लिए हजारो कि सख्या मे ग्रामीण वॉलीबाल खेल का उत्साह पुर्व आनन्द लेते हुए खेल को देख रहे थे। जिसमे प्रथम विजेता व उप विजेता को पुरस्कार वितरण कर भविष्य कि कामना दिया गया। ग्रामीण वॉलीबाल प्रतियोगिता मे उपस्थिति मे थाना जुगैल प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सोनकर, उपाध्यक्ष मुक्तार अली,रामसनेही खरवार,सचिव कालीचरण,कोषाध्यक्ष विनोद तिवारी,महामंत्री रामजीयावन सिंह,प्रबंधक बालमुकुन्द सिंह,सदस्य विजयबहादुर,रामअधीन प्रजापति,प्रदिप कुमार,मुकेश कुमार,जयमंगल,रविशंकर यादव,जगदिश सिंह,दिनेश यादव,अब्बास अंसारी,सुरेन्द्र कुमार पनिका,दीनानाथ खरवार,रामप्रसाद खरवार,अशोक कुमार सिंह,राजेन्द्र प्रजापति,गंगासागर शर्मा,जितेन्द्र यादव,रामनिहोर भारती,गुडडू अली एवं हजारो ग्रामवासी मौजूद रहे।

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

Sonbhadra News : परिषदीय स्कूलों में श्रुतिलेख एवं अंग्रेजी में कंप्लीट द स्पेलिंग प्रतियोगिता का आयोजन

अखिलेश कुमार सिंह (संवाददाता) रामगढ़ (सोनभद्र) । चतरा ब्लाक के ब्लाक संसाधन केंद्र रामगढ़ पर परिषदीय स्कूलों के बच्चों की...

कनहर पुनर्वास कालोनी में असुविधाओं को लेकर विस्थापितों ने की बैठक

राजा (संवाददाता) अमवार (सोनभद्र) । बुधवार दोपहर अमवार रामलीला मैदान में विस्थापितों के द्वारा कनहर पुनर्वास कालोनी में मूलभूत सुविधाओं...

You cannot copy content of this page