रविन्द्र पाठक/घनश्याम पाण्डेय(संवाददाता)

जुगैल। रेणुकानदी पार के आदिवासी क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत जुगैल खांस मे तीन दिवसी ग्रामीण वॉलीबाल प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथी के रूप मे जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथी व्याशमुनी पाडेंय, वॉलीबाल प्रतियोगिता के अध्यक्ष ग्राम प्रधान जुगैल सुनीता यादव व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिनेश यादव इस ग्रामीण वॉलीबाल प्रतियोगिता जुगैल मे प्रथम विजेता के रूप मे कसरगेट म0प्र0, उप विजेता मऊ पुर्वाचल उ0प्र0 जो कि ग्रामीण वॉलीबाल प्रतियोगिता ग्राम पंचायत जुगैल मे 25 वर्षो से खेलाया जा रहा है। वॉलीबाल खेल को कई जिले के खिलाड़ियों ने वॉलीबाल प्रतियोगिता मे प्रतिभाग किए वॉलीबाल खेल को देखने के लिए हजारो कि सख्या मे ग्रामीण वॉलीबाल खेल का उत्साह पुर्व आनन्द लेते हुए खेल को देख रहे थे। जिसमे प्रथम विजेता व उप विजेता को पुरस्कार वितरण कर भविष्य कि कामना दिया गया। ग्रामीण वॉलीबाल प्रतियोगिता मे उपस्थिति मे थाना जुगैल प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सोनकर, उपाध्यक्ष मुक्तार अली,रामसनेही खरवार,सचिव कालीचरण,कोषाध्यक्ष विनोद तिवारी,महामंत्री रामजीयावन सिंह,प्रबंधक बालमुकुन्द सिंह,सदस्य विजयबहादुर,रामअधीन प्रजापति,प्रदिप कुमार,मुकेश कुमार,जयमंगल,रविशंकर यादव,जगदिश सिंह,दिनेश यादव,अब्बास अंसारी,सुरेन्द्र कुमार पनिका,दीनानाथ खरवार,रामप्रसाद खरवार,अशोक कुमार सिंह,राजेन्द्र प्रजापति,गंगासागर शर्मा,जितेन्द्र यादव,रामनिहोर भारती,गुडडू अली एवं हजारो ग्रामवासी मौजूद रहे।
