Sunday, June 4, 2023

रोजगार मेला का आयोजन:मंत्री आशीष पटेल ने किया शुभारंभ

Must Read

संजीव कुमार पांडेय(संवाददाता)

– 631 को विभिन्न कंपनियों में नौकरी का मिला ऑफर

मिर्जापुर।जिलेे में उत्तर प्रदेश रोजगार दिवस पर नगर के बथुआ स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। मेले में 631 लोगों को विभिन्न कंपनियों में नौकरी का ऑफर मिला।
कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि पूंजीवादी देश और सामाजिक वेलफेयर स्टेट में बड़ा अंतर है। पूंजीवादी देश व्यापारिक दृष्टि से काम करता है। सामाजिक वेलफेयर अपने नागरिकों के लिए काम करता है। इसी को लेकर प्रधानमंत्री के निर्देश पर हम अपने नागरिकों को रोजगार देने के लिए और रोजगार मेले का आयोजन कर रहे हैं।
आशीष पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को आगे बढ़ाने के लिए यूपी सरकार लगातार युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रयास कर रही है।उसी का यह एक छोटा सा प्रयास है। रोजगार मेले में 631 वैकेंसी विभिन्न कंपनियों की। जो आज यहां पर है जिनको रिक्रूटमेंट देना है । सरकार का लगातार प्रयास है कि युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाए।
सरकार युवाओं की बेहतरी उनके स्किल बढ़ाने के लिए उनको प्रशिक्षण देने के लिए बहुत सारी योजनाएं प्रस्तावित है। कुछ दिनों में कैबिनेट से पास होने के बाद आगे लाई जाएंगी। इसके साथ नौजवानों को यहां पर रोजगार प्राप्त हो रहा है, उनको बधाई देना चाहता हूं और जिनको किसी कारण अवसर नहीं मिल पाया है। उन्हें हम इस प्रकार के रोजगार मेले में भाग लेने के लिए आमंत्रित करते है ।

ताज़ा ख़बरें

भागलपुर में गंगा नदी पर बन रहा है पुल ताश के पत्तों की भरभरा कर गिरा, कोई जनहानि नहीं

बिहार के भागलपुर में गंगा नदी पर बन रहा है पुल रविवार को ताश के पत्तों की भरभरा कर...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page