बृजेश शर्मा मंटू (संवाददाता)

डाला। चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटा ग्राम पंचायत के जवारीडाड़ (पतगड़ी) टोले में रविवार की मध्य रात्रि संदिग्ध परिस्थितियों में 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मौत की जानकारी होते ही मौके पर चोपन थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत व डाला चौकी प्रभारी अरविंद गुप्ता मौके पर पहुंच गए और शव को जिला अस्पताल भेज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गए। मृतक के पिता किशुन गोड़ ने बताया कि तीन बकरी देर रात तक घर पर नहीं आई थी। जिसको खोजने के लिए हम दोनों पिता-पुत्र घर से एक किलोमीटर दूर निकल गए थे। अज्ञात लोगों ने जंगली जानवर मारने के लिए जमीन से एक से डेढ़ फीट ऊंचा शटरिंग में होने वाला नंगा पतला तारबिछाया गया था जिसमें विद्युत प्रवाहित हो रही थी जो रात्रि होने की वजह से हम दोनों लोगों को दिख नहीं सका। इसमें मेरा बेटा राकेश गोड़ चपेट में आ गया और मौके पर ही तड़प कर मर गया। बेटे को तड़पता देख मैं कुछ नहीं कर सका। इस संदर्भ में लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि विद्युत करंट की चपेट में आने से राकेश की मौत हो गई है। शव का पंचनामा कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।