Monday, May 29, 2023

बभनी में तीन किमी लम्बी मानव श्रृंखला बनाकर दिलाई गयी शपथ

Must Read

राजेश कुमार(संवाददाता)

बभनी।विकास खण्ड बभनी में सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर सड़क सुरक्षा सपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस आयोजन को लेकर सोमवार को बभनी थाने से बभनी ब्लाक तक तीन किमी बच्चो की मानव श्रृखला बनाई गयी और बच्चों को सपथ दिलाई गयी‌। सोमवार को सरकारी और प्राइवेट शिक्षण संस्थानों ने शासन के निर्देश पर सुभाष चन्द्र बोस की जयंती तीन किमी बभनी मोड़ से ब्लाक तक छोड़ कर मानव श्रृखला बनाई।कार्यक्रम के नोडल अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी बभनी सुभम बरनवाल ने बभनी मोड़ पर से सभी बच्चों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक करते हुए शपथ दिलाई।बच्चो को हेल्मेट ,सीट के बेल्ट के प्रयोग ,सड़क पर चलने के नियम ,सड़क पार करने के तरिको के बारे में जानकरी भी दिया गया।बच्चो ने तख्तियों पर नारे और सड़क सुरक्षा के नियमों को भी दिखाते रहे।इस कार्यक्रम में उच्चतर माध्यमिक शिक्षण संस्थान देवनाटोला,जनता इण्टर कालेज ,जनता महाविद्यालय , दक्षिणांचल ग्रामोदय इण्टर कालेज ,एस डी पब्लिक स्कूल ,कम्पोजिट विद्यालय बभनी,अमेरिकन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।इस दौरान प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार , उपनिरीक्षक राम सिंहासन शर्मा ,वीर बहादुर सिंह ,गोपी चन्द,खण्ड शिक्षाधिकारी बृजेश कुमार सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधिक्षक फिरोज आबेदिन ,सहायक विकास अधिकारी पंचायत कांशीराम ठाकुर सहित विद्यालयों के शिक्षकों गण मौजूद रहे।इसके साथ ही विकास खण्ड के कम्पोजिट विद्यालय असनहर , इकदीरी,करकच्छी ,बभनी,भंवर,खैराडीह ,सहित अन्य शिक्षण संस्थानों में भी सपथ ग्रहण कराया गया।

ताज़ा ख़बरें

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page