Sunday, May 28, 2023

मानव श्रृंखला के दौरान लोगो को यातायात नियमो की जानकारी देते दिखे बच्चे

Must Read

कृपाशंकर पाण्डेय(संवाददाता)

ओबरा।नगर पंचायत ओबरा क्षेत्र के अन्तर्गत स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती के शुभ अवसर पर सुभाष चंद्र बोस तिराहा से कान्वेंट तथा सुदामा पाठक चौराहे तक मानव श्रृंखला विद्यालय के बच्चों के साथ तैयार कर यातायात नियमों का और लोगो को यातायात के नियम के पालन के लिए पोस्टर मे लिख कर सडक सुरक्षा का रहे ध्यान यातायात नियमो का करे सम्मान,सफर हो कितनी भी कम लेकिन हेल्मेट है जरूरी लगाना ओबरा व दूर दराज से आने जाने वालो को जागरूक करते स्कूल के बच्चे। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी ओबरा, तहसीलदार ओबरा, थाना ओबरा, नगर पंचायत स्टाफ कार्यक्रम सकुशल संपन्न कराने हेतु व्यवस्था में लगे रहे । प्रभारी निरीक्षक ओबरा मिथिलेश मिश्रा व फोर्स के साथ मौजूद रहे।

ताज़ा ख़बरें

दो बाइक का आपस में हुआ भिड़ंत, दो घायल, वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर

बृजेश शर्मा मंटू (संवाददाता) डाला । स्थानीय चौकी क्षेत्र के डाला चढ़ाई पर दो बाइक का आपस मे हुआ...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page