मिर्ज़ापुर

सांसद रामशकल ने बच्चों को दिशा तय कर पढ़ाई का दिया संदेश

संजीव कुमार पांडेय (संवाददाता)

मिर्जापुर। जमालपुर क्षेत्र के इण्टरमीडिएट कालेज मठना के वार्षिकोत्सव समारोह में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनोहारी प्रस्तुति की । समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि पद से राज्यसभा सांसद रामशकल ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।
वार्षिकोत्सव समारोह में सांसद रामशकल ने कहा कि शिक्षा ही वह पूंजी है जो मानव को महान बनाती थी। इस पूंजी का कोई शार्टकट नहीं है। कहा कि चल अचल संपत्ति तो बांटी जा सकती हैं, लेकिन आपका ज्ञान आपकी विरासत है। जिसको जितना बांटा जाय उतना ही बढ़ता है। सांसद ने युवाओं को लक्ष्य तय कर शिक्षा ग्रहण करने पर जोर दिया। कहा कि शिक्षा से बढ़कर कुछ भी नहीं है। शिक्षा अनमोल रतन है। बच्चों की पढा़ई पर अभिभावकों को विशेष ध्यान देना चाहिए। शिक्षित बच्चे घर परिवार और देश के भविष्य हैं।
विद्यालयों के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति कर वाहवाही लूटी । सन्देशे आते हैं, जिस देश में गंगा बहती है, मेरा देश रंगीला, प्रेम रतन धन पायो आदि गीतों पर थिरकते हुए सत्या, साहिना, कोमल, मधुबाला, सैलजा, शालू, मुस्कान, सोनी, परवीन, सोनम, गुंजा आदि ने अभिभावकों और अतिथियों को मंत्र मुग्ध किया। नाटक ,गीत, नृत्य की तैयारी में मधुकर सिंह,शिवकुमार सिंह, मिनाक्षी देवी, महानन्द श्रृषि कुमार सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button