Monday, May 29, 2023

सफाई के नाम पर ठगों ने उड़ा दी घर से सोने की चेन, हड़कम्प

Must Read

शान्तनु कुमार

अभी चुर्क में पोस्टऑफिस के पास हुई लूट का खुलासा हुआ भी नहीं कि क्षेत्र में ठगों ने एक घर के अंदर घुस कर बर्तन व आभूषण साफ करने के नाम पर सोने की चेन लेकर चंपत हो गए । घटना के बाद घर वालों को शक हुआ तो बाहर निकलकर देखा मगर बाइक सवार दो ठग अपनी ठगी को अंजाम देकर फरार हो चुके थे। हालांकि पुरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी । घटना की सूचना के बाद मौके पर चौकी प्रभारी पहुंचे और मौका मुआयना किया ।
जानकारी के अनुसार चुर्क चौकी क्षेत्र के छपका डीएवी स्कूल के सामने रहने वाले के0पी0सिंह के घर दोपहर कोई भी पुरुष नहीं था । उसी समय बाइक से दो युवक आए और खुद को एजेंट बताते हुए घर की बाउंड्री के अंदर गए और बर्तन व आभूषण साफ करने की बात कहने लगे । घर की महिलाओं ने पहले लोटा दिया, जिसे दोनों ने साफ कर दिया । बाद में पायल भी साफ कर दिखा दिया । जब दोनों ठगों ने महिला पर विश्वास जमा लिया तो सोने की चेन साफ करने की बात कही, पहले तो महिला ने चेन देने से मना कर दिया लेकिन दोनों युवकों द्वारा जिद करने पर महिला ने चेन दे दिया, फिर क्या चेन मिलते ही दोनों ठगों ने खेला कर दिया । लेकिन ठगों को यह नहीं पता था कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो रही थी । काम खत्म होने कर बाद दोनों ठग बाइक लेकर तेजी से फरार हो गए।
घटना की सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया । चौकी पुलिस मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया ।

इस पूरे मामले पर घर के मालिक के0पी0 सिंह का कहना है कि चेन लगभग 15 ग्राम का था । उन्होंने घटना की तहरीर कोतवाली रावर्ट्सगंज में दे दी ही ।

ताज़ा ख़बरें

फर्जी रिलीजिंग के बाद अब सामने आया गिट्टी भंडारण की आड़ में फर्जी ई-प्रपत्र का खेल, खनन अधिकारी ने 6 के खिलाफ दर्ज कराया...

शान्तनु कुमार - भंडारण लाइसेंस की अवधि समाप्त होने के बाद भी जारी किया जा रहा था ई-प्रपत्र सी -...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page