सोनभद्र

36 वें क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल की ट्राफी पर वाराणसी का कब्जा,मेजबान बना उप विजेता

रमेश ( संवाददाता )

दुद्धी।स्थानीय टाउन क्लब मैदान पर चल रहे 36 वें टूर्नामेंट का रविवार को समापन हो गया।फ़ाइनल मुकाबले में वाराणसी ने जीत हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया।मुख्य अतिथि सेवा समर्पण संस्थान के आनन्द जी एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक हरिराम चेरो के हाथों संयुक्त रूप से विजेता टीम को विजेता ट्रॉफी के साथ साथ 31 हजार रुपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा उप विजेता टीम को उप विजेता ट्राफी के साथ 21 हजार रुपये का नगद पुरस्कार सहित अन्य स्मृति चिन्ह प्रदान किया।
मुख्य अतिथि आनन्द जी ने समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है बस उनकी प्रतिभा को निखारने की जरूरत है।मैं दोनों टीमों को बधाई देता हूँ कि आपलोग अनुशासन का परिचय देते हुए खेल को खेल की भावना से खेला।खेल ही एक ऐसा साधन है जिसके द्वारा व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है।

विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक हरिराम चेरो ने कहा कि खेल से शरीर स्वस्थ रहता है।इसलिए जीवन में खेल का अद्वितीय महत्व है।दुद्धी की सरजमीं पर लगातार 36 सालों से आयोजित हो रही है जो ऐतिहासिक क्रिकेट टूर्नामेंट है जहाँ खेले हुए खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे हैं।

फाइनल मैच रविवार को दुद्धी और वाराणसी के बीच खेला गया।टॉस दुद्धी के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।मैच 20-20 ओवरों का खेल गया।पहले बल्लेबाजी करते हुए दुद्धी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 173  बनाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए वाराणसी की टीम ने 19.1 ओवरों में ही 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर ट्राफी पर कब्जा कर लिया ।इस तरह से वाराणसी की टीम ने दुद्धी की टीम को 3 विकेट से पराजित कर फाइनल के ट्राफी पर कब्जा कर लिया।
वाराणसी के हरफनमौला खिलाड़ी संजय को मैन ऑफ द मैच चुना गया।जिन्होंने 10 गेंदों में 31रन तथा 3 विकेट झटके। मैन ऑफ द टूर्नामेंट दुद्धी के आलोक शर्मा को मिला जिन्होंने कुल  271 रन के साथ- साथ 4 विकेट भी लिए।
मुख्य अतिथि आनन्द जी व विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक हरिराम चेरो के हाथों विजेता टीम वाराणसी को चमचमाती टॉफी के साथ 31 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया। तथा उप विजेता टीम को उप विजेता की ट्रॉफी के 21 हजार रुपये का नगद पुरस्कार के साथ साथ अन्य व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिया गया।टाउन क्लब के अध्यक्ष सुमित सोनी तथा सचिव जबी खान ने क्रिकेट टूर्नामेंट के सफल समापन पर सभी सहयोगियों का आभार प्रकट किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि ने किया।संचालन सुनील जायसवाल ने किया।

इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष सुमित सोनी,सचिव जबी खान,नगर पंचायत निवर्तमान अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि,रविंद्र जायसवाल, मनोज मिश्रा, कमलेश सिंह कमल,सुनील जायसवाल, वरुण जौहरी,इरफान खिलाड़ी,गौस मुहम्मद,संदीप गुप्ता, गौरव सोनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button