Monday, May 29, 2023

पूर्वांचल वेबसीरीज में दबंग अंदाज में नजर आएंगे- रुपेश मिश्रा

Must Read

कुलदीप चौरसिया

मुंबई। मुंबई में चल रही भोजपुरी वेबसीरीज पूर्वांचल में रुपेश मिश्रा अलग ही लुक में अभिनय करते नजर आएंगे। दरअसल यह वेबसीरीज यशी फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है। इसमें दिनेश लाल यादव के मित्र का अहम किरदार निभा रहे हैं। जो पूर्वांचल में दबंगई के दाम पर हुकूमत करना चाहते हैं। यह वेबसीरीज चौपाल ओ टी टी पर देखने को मिलेगी। रुपेश मिश्रा शूटिंग के दौरान गुंडे वाले लुक का फोटो फेसबुक हैंडल पर अपलोड किया था जिसको लोगों को काफी पसंद आ रहा है और लोग शेयर कर रहे हैं। इनकी तस्वीर कुछ अलग ही दास्ताँ बयां कर रही है। शानदार अभिनय के चलते फिल्म जगत में अपनी अलग ही पहचान बना ली है और अब तो साउथ इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री से भी ऑफर आने लगे हैं। पूर्वांचल वेबसीरीज के निर्माता अभय सिन्हा व लेखक -निर्देशक धीरज पंडित हैं। वहीं फाइट मास्टर दिलीप यादव और डी ओ पी वासु दा है। पी आर ओ कुलदीप चौरसिया।
मुख्य भूमिका में दिनेश लाल यादव “निरहुआ”, अम्रपाली दुबे, रुपेश मिश्रा, वासु, अवधेश मिश्रा, अयाज खान, नवीन पांडेय, माया यादव, राज सिंह, बिजेंद्र झा, राहुल, चंचलेश, गोविंद नामदेव, जयप्रकाश सिंह, ललितेश व अन्य कलाकार अभिनय करते नजर आएंगे।

ताज़ा ख़बरें

नदी में उतराता मिला युवक का शव हत्या की आशंका, चार दिनों से लापता था युवक पुलिस जांच में जुटी

अजय कुमार (संवाददाता) खुटार शाहजहांपुर। क्षेत्र के गाँव महमदपुर सहजनिया में रिश्तेदारी में रह रहे एक युवक का शव नदी...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page