Sunday, June 4, 2023

उपचुनाव : बीडीसी के दो पदों पर नामांकन 24 को

Must Read

आनंद कुमार चौबे (संवाददाता)

सोनभद्र । क्षेत्र पंचायत सदस्य के रिक्त चल रहे दो पदों पर नौ फरवरी को मतदान होगा। इसके लिए 24 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, नौ फरवरी को मतदान कराया जाएगा।

पंचस्थानीय निर्वाचन कार्यालय के अनुसार जिला पंचायत सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्य के रिक्त पद पर होने वाले चुनाव के लिए गुरुवार को राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई।

जिला पंचायत सदस्य का तो कोई भी पद रिक्त नहीं हैं लेकिन क्षेत्र पंचायत सदस्य के दो पद रिक्त चल रहे हैं। इनमें रॉबर्ट्सगंज विकास खंड के क्षेत्र पंचायत सदस्य 113-कुरहुल व बभनी विकास खंड के क्षेत्र पंचायत सदस्य 24-चपचपकी में पद रिक्त हैं।

इन पदों पर नौ फरवरी को मतदान होगा। इसके लिए 24 जनवरी को दावेदार नामांकन कर सकेंगे। 25 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 27 जनवरी को नाम वापसी के साथ ही इसी दिन चुनाव चिह्न का आवंटन किया जाएगा। नौ फरवरी को मतदान होगा जबकि 10 फरवरी को ब्लाॅक मुख्यालय पर मतों की गणना की जाएगी।

उधर, एडीएम सहदेव मिश्रा ने बताया कि “अधिसूचना जारी होने के साथ ही जिम्मेदारों को आचार संहिता का पालन सख्ती से कराने का निर्देश दिया गया है। यदि किसी ने उल्लंघन का प्रयास किया तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।”

ताज़ा ख़बरें

भागलपुर में गंगा नदी पर बन रहा है पुल ताश के पत्तों की भरभरा कर गिरा, कोई जनहानि नहीं

बिहार के भागलपुर में गंगा नदी पर बन रहा है पुल रविवार को ताश के पत्तों की भरभरा कर...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page