Sunday, May 28, 2023

वर्षों तक बंधक बनाकर करते व कराते रहे शारीरिक शोषण….

Must Read

राहुल शुक्ला (ब्यूरो)

* महिला के शरीर से धंधा कराकर करते रहे कमाई,फिर दिया बेंच
* महिला ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर क्षेत्र के दो लोगों पर लगाए गंभीर आरोप

खुटार-शाहजहांपुर। जनपद शाहजहांपुर के बंडा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक महिला ने खुटार थाने पहुंच कर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह करीब आठ बर्ष पूर्व अपने पति के साथ दिल्ली मजदूरी करने गई थी कुछ वर्ष पूर्व वहां से खुटार क्षेत्र के एक गांव निवासी दो युवक महिला को जबरन दिल्ली से गाड़ी में बैठाकर रोहतक हरियाणा ले गये वहां पर दोनों युवकों ने छःमाह तक महिला को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया साथ ही अपने मिलने वालों को बुलाकर गलत काम करवाते रहे और पैसे लेते रहे।

आरोप है कि इसके करीब छःमहीने बाद युवक महिला को रोहतक से खुटार क्षेत्र के अपने गांव लेकर चले आए और गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति के हाथ एक लाख रुपए में महिला को बेंच दिया,महिला का कहना है कि उस समय महिला का लगभग ढाई साल का बेटा साथ में था तथा एक बच्चा गर्भ में भी था।अब दोनों बच्चे गांव के ही युवक के पास हैं ।
महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि बेंचने के बाद भी आरोपी महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास करते रहे जिसको लेकर बिबाद भी हुआ। कुछ दिन पहले महिला किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छुटकर अपने माइके पहुंची और आज गुरुवार को खुटार थाने पहुंचकर तहरीर दी।
महिला ने आरोपियों के खिलाफ़ कार्यवाही करने तथा बच्चों को दिलवाने की मांग की है।

हालांकि मामले में अभी तक मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ है पुलिस मामले में जांच करने की बात कह रही है।

ताज़ा ख़बरें

दो बाइक का आपस में हुआ भिड़ंत, दो घायल, वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर

बृजेश शर्मा मंटू (संवाददाता) डाला । स्थानीय चौकी क्षेत्र के डाला चढ़ाई पर दो बाइक का आपस मे हुआ...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page