Saturday, September 30, 2023

पश्चिम बंगाल में जेपी नड्डा ने ममता बनर्जी पर बोला हमला, कहा- सबसे ज्यादा मानव तस्करी, महिलाओं के खिलाफ अपराध और भ्रष्टाचार यही है

Must Read

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं। इसके तहत जेपी नड्डा आज पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में मायापुर स्थित इस्कॉन मंदिर पहुंचे और वहां भगवान के दर्शन और प्रार्थना की। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार समेत कई वरिष्ठ भाजपा नेता भी जेपी नड्डा के साथ मौजूद रहे।

बाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि पिछली सरकारों में हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार हुआ था, जबकि हमारी सरकार सिर्फ विकास के लिए प्रतिबद्ध है। देश के रक्षा निर्यात में 300% से अधिक की वृद्धि हुई है। भारत की तस्वीर अब पूरी तरह बदल चुकी है। उन्होंने कहा कि लगभग दो शताब्दियों तक हम पर शासन करने वाले देश को पीछे छोड़ते हुए, भारत अब दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। राज्य सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा मानव तस्करी हो रही है, महिलाओं के खिलाफ अपराध हो रहे हैं, सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार यही है और कानून व्यवस्था चरमरा गई है। सत्ता किसी की भी नहीं होती है, पश्चिम बंगाल के लोगों ने सीपीएम का भी जमाना देखा और आपका भी जमाना देख रहे हैं। लेकिन अब प्रदेश की जनता कमल का जमाना देखने के लिए आतुर हो रही है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल रही है। पहले भारत दुनिया में मांगने वाले देशों की सूची में था और आज देने वाले देशों की सूची में अग्रणी है। यह काम प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नीतियों के बदलाव की वजह से संभव हुआ है। सभा में आए लोगों के मुंह पर मास्क नहीं होने का जिक्र करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि अमेरिका और चीन कोरोना से लड़ रहे हैं, लेकिन यह बदलता भारत है जहां इतनी बड़ी महामारी को इतनी बड़ी आबादी के बावजूद हमने न केवल मात दी, बल्कि दुनिया को वैक्सीन उपलब्ध करवाई।

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

Sonbhadra News : मिशन शक्ति दीदी के संबंध में पुलिस लाइन में सेमीनार का हुआ आयोजन

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता) मो0नं0 - 7007444590 सोनभद्र । आज अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह की अध्यक्षता में पुलिस लाइन...

Sonbhadra News : ‘World Heart Day’ पर पोस्टर प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता) मो0नं0 - 7007444590 सोनभद्र । आज आज नेशनल प्रोग्राम फार प्रीवेंशन एण्ड कंट्रोल आफ कैंसर, डायबीटीज, कार्डियोवैस्कुलर...

Sonbhadra News : अक्टूबर तक स्कूलों में समय परिवर्तन नहीं करने की मांग को लेकर शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता) मो0नं0 - 7007444590 सोनभद्र । परिषदीय स्कूलों का एक अक्टूबर से समय परिवर्तन को लेकर कवायद शुरू...

You cannot copy content of this page