[metaslider id="38094"]
सोनभद्र

प्रधान संघ ने बालू बोल्डर सहित अन्य समस्याओं से सम्बंधित 6 सूत्रीय मांग पत्र बीडीओ को सौंपा

[metaslider id="38102"]

रमेश ( संवाददाता )

दुद्धी। गांव में विकास कार्यो में आ रही समस्याओं को लेकर बुधवार को प्रधान संघ पदाधिकारियों ने 6 सूत्रीय मांग पत्र बीडीओ सुनील कुमार सिंह को सौंपा।बीडीओ को सौंपे 6 सूत्रीय मांगों में प्रधान संघ ने कहा है कि मनरेगा में डिजिटल एप्प से नेटवर्क समस्या के कारण उपस्थिति दर्ज नही हो पा रही है जिससे लेबरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।इसलिए 23 दिसम्बर 2022 का आदेश वापस लिया जाय।तथा बढ़ती महंगाई में 213 रुपये में मनरेगा मजदूर काम करने को तैयार नहीं है।इसलिए मनरेगा मजदूरी कम से कम 400 रुपये किया जाय।इसके अलावा पंचायत सहायक, समुदायिक शौचालय केयर टेकर सहित ग्राम प्रधान के मानदेय के लिए अलग से फंड दिया जाय। 5 लाख रुपये तक के मनरेगा मैटेरियल का भुगतान करने का अधिकार ग्राम प्रधान को दिया जाय।मनरेगा के भुगतान समय से सुनिश्चित किया जाय तथा प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास सहित शौचालय निर्माण के लिए स्थानीय स्तर पर बालू व गिट्टी उपयोग करने की अनुमति प्रदान किया जाय।
इस दौरान सुरेश चंद,त्रिभुवन यादव,आनन्द कुमार, संजय,जगतनारायण,विद्वन्त, राजू ,अरविंद सहित अन्य ग्राम प्रधान एवं प्रतिनिधि मौजूद रहे।

[metaslider id="38110"]

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button