सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के अनपरा क्षेत्र के अनपरा-करैला रोड-मिर्चाधूरी स्टेशनों पर नन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कुल चार ट्रेन जबलपुर हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस, अहमदाबाद कोलकता एक्सप्रेस, भोपाल हावड़ा एक्सप्रेस समेत 04 ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जाएगा।
धनबाद मंडल के जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया की दिनांक 17.01.2023 एवं 18.01.2023 को जबलपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 11447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग कटनी साउथ-प्रयागराज छिवकी- डीडीयू-डेहरी आन सोन-गढ़वा रोड के रास्ते की जायेगी।
दिनांक 17.01.2023 एवं 18.01.2023 को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं. 11448 हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन-डीडीयू -प्रयागराज छिवकी-कटनी साउथ के रास्ते की जायेगी ।
दिनांक 18.01.2023 को अहमदाबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 19413 अहमदाबाद- कोलकाता एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा- कटनी-सतना- प्रयागराज छिवकी- डीडीयू-डेहरी आन सोन-गढ़वा रोड रास्ते की जायेगी।
दिनांक 18.01.2023 को भोपाल से खुलने वाली गाड़ी सं. 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा- कटनी-सतना- प्रयागराज छिवकी- डीडीयू-डेहरी आन सोन-गढ़वा रोड के रास्ते की जायेगी।
Breaking News
सोनभद्र में इंटरलाकिंग कार्य के कारण चार ट्रेनों का परिचालन का मार्ग परिवर्तित
Must Read
- Advertisement -