Saturday, September 30, 2023

कोरगी -पीपरडीह बालू साइड पर अचानक आ पहुँचे हाकिम–लेकिन

Must Read

धर्मेन्द्र गुप्ता(संवाददाता)

विंढमगंज।संयुक्त टीम के एकाएक साइट पर आ धमकने से अवैध खनन कर्ताओं में हड़कंप मच गया। खनन स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। संयुक्त गठित टीम में उप जिलाधिकारी शैलेंद्र मिश्रा एवं राजस्व टीम खनन विभाग के योगेंद्र शुक्ला, पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष मिश्रा के एकाएक बालू साइड पर पहुंच टीम के द्वारा घंटों साइड का गहनता से जांच पड़ताल किया गया लेकिन मौके पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। जानकारी के अनुसार लीज पर दी गई खनन क्षेत्र के पत्रावलीओं से मिलान कराया गया और सीमांकन भी देखी गई साथ ही साथ खनन में उपयोग होने वाले बड़े-बड़े मशीनों को वीडियोग्राफी कराकर रिपोर्ट में उच्च अधिकारियों के द्वारा अंकित की गई साथ ही साथ खनन संचालन को लेकर संयुक्त टीम के अधिकारियों द्वारा आसपास के ग्रामीणों से भी पूछताछ की गई। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने बताया कि सिर्फ अधिकारियों के द्वारा राजस्व खनन पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई है जिनके द्वारा दोनों बालू साइडों का जांच पड़ताल करेंगे। इस संबंध में रिपोर्ट तैयार कर जिला प्रशासन को भेजी जाएगी। उसके बाद दिशा निर्देश मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी दुद्धी खनन सर्वेयर राजस्व विभाग सहित पुलिस विभाग के लोग मौजूद रहे।

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

Sonbhadra News : जिले के 32 हजार पात्र गृहस्थी राशनकार्ड धारक परिवारों को मिलेगा ‘आयुष्मान’ का वरदान

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता) मो0नं0 - 7007444590 सोनभद्र । जिले में पात्र गृहस्थी कार्डधारकों के परिवार में यदि छह या छह...

Sonbhadra News : मिशन शक्ति दीदी के संबंध में पुलिस लाइन में सेमीनार का हुआ आयोजन

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता) मो0नं0 - 7007444590 सोनभद्र । आज अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह की अध्यक्षता में पुलिस लाइन...

Sonbhadra News : ‘World Heart Day’ पर पोस्टर प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता) मो0नं0 - 7007444590 सोनभद्र । आज आज नेशनल प्रोग्राम फार प्रीवेंशन एण्ड कंट्रोल आफ कैंसर, डायबीटीज, कार्डियोवैस्कुलर...

You cannot copy content of this page