Sunday, May 28, 2023

पुलिस व पीएसी के जवानों ने छत्तीसगढ़ बार्डर पर किया कांबिंग

Must Read

राजेश कुमार (संवाददाता)

बभनी । पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डा यशवीर सिंह के निर्देश पर सोमवार को प्रभारी निरीक्षक बभनी के नेतृत्व में पुलिस व पीएसी के जवानों ने छत्तीसगढ़ बार्डर पर सघन कांबिंग किया। कांबिंग के दौरान ग्रामीणों से रूबरू होकर जानकारी भी लिए।

सोमवार को प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस तथा पीएसी के जवानों ने छत्तीसगढ़ सीमावर्ती गाव से सटे इलाकों में सघन कांबिंग किया।श्री सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ सीमा से सटे झनकपुर,सागसोती,रंदह, गायदह,जोवेदह गांवों तथा जंगलों में कांबिंग किया गया।कहा कि ग्रामीणों से क्षेत्र के बारे में भी जानकारी लिया। ग्रामीणों से रूबरू होते हुए कहा कि किसी भी अपरिचित व्यक्ति को अपने घर में पनाह न दें। किसी के बहकावे में न आयें अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का कोई प्रलोभन देता है तो इसकी सूचना तत्काल थाने को दें। भयभीत होने की जरूरत नहीं है निडर होकर रहें। पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर है।नक्सलियों के बारे में भी ग्रामीणों से पूछताछ किया लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

ताज़ा ख़बरें

दो बाइक का आपस में हुआ भिड़ंत, दो घायल, वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर

बृजेश शर्मा मंटू (संवाददाता) डाला । स्थानीय चौकी क्षेत्र के डाला चढ़ाई पर दो बाइक का आपस मे हुआ...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page