Monday, May 29, 2023

तीन किलो पचास ग्राम गांजे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

Must Read

मुकेश अग्रवाल (संवाददाता)

बीजपुर (सोनभद्र) । जनपद के पुलिस उच्चाधिकारियो के निर्देशों के अनुपालन में क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थो के रोकथाम व वांछितों के गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक बीजपुर पंकज कुमार सिंह द्वारा गठित टीम में शामिल उप निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह सोमवार की सुबह हमराही मुख्य आरक्षी प्रो0 अमिताभ चंद, आरक्षी धीरज पटेल, पुरुषोत्तम कुमार व अनूप सिंह के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। उसी दौरान उन्हें सुबह लगभग साढ़े दस बजे के आसपास ग्राम सभा सिरसोती के टोला नकटू में वन विभाग के आगे नकटू पूर्वी टोला सड़क तिराहे पर दो संदिग्ध व्यक्ति झोले में कुछ लेकर जाते हुए दिखाई दिए। पुलिस को देखकर वे भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम के सदस्यों ने घेराबंदी करके उन्हें हिरासत में ले लिया। पुलिस द्वारा पूछताछ व तलासी के दौरान ग्राम सभा डोडहर टोला बेलहवा निवासी बब्लू उर्फ नोएडा पुत्र स्व0 रामलाल बैगा के झोला में 1 किलो 600 ग्राम नाजायज गांजा व डोडहर निवासी राम लल्लू पुत्र सुखदेव जिसके झोला में 1किलो 450 ग्राम नाजायज गांजा मिला ।पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ में दोनों आरोपियों ने गांजा को कहीं बेचने की बात स्वीकार किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को मु अप0 सं0 6/2023 के तहत एन डी पी एस एक्ट की धारा 8/20 का मुकदमा दर्ज करके अग्रीम विधिक कार्रवाई हेतु संबंधित न्यायालय में न्यायाधीश के समक्ष पेश किया।

ताज़ा ख़बरें

नदी में उतराता मिला युवक का शव हत्या की आशंका, चार दिनों से लापता था युवक पुलिस जांच में जुटी

अजय कुमार (संवाददाता) खुटार शाहजहांपुर। क्षेत्र के गाँव महमदपुर सहजनिया में रिश्तेदारी में रह रहे एक युवक का शव नदी...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page