Sunday, June 4, 2023

गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, भेजा जेल

Must Read

राजेश कुमार (संवाददाता)

◆ उड़ीसा से बलिया ले जाया जा रहा था गांजा

◆ चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली सफलता

बभनी। बभनी पुलिस ने शनिवार को शाम वाहन चेकिंग के दौरान डस्टर कार से 20 किलो गांजा के साथ तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए तीनों गांजा तस्करों को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार शनिवार को बभनी पुलिस थाने गेट के सामने वाहन चेकिंग कर रही थी।उसी दौरान छत्तीसगढ़ की ओर से डस्टर कार आई और पुलिस ने उसे रोका लेकिन चालक वाहन लेकर भागने लगा। पुलिस ने अपनी वाहन दौड़ा कर पकड़ लिया।जब पुलिस ने वाहन चेक करना शुरू किया तो कार में गांजा के 20 पैकेट बरामद हुए।जब उसका वजन कराया गया तो सभी पैकेट का वजन एक एक किलोग्राम रहा।एस एस आई राम सिंहासन शर्मा ने बताया कि कार में तीन लोग सवार थे।पूछताछ के दौरान पकड़े गये आरोपियों में राज कुमार मिश्र पुत्र ध्रुव कुमार मिश्र, जितेंद्र गोंड पुत्र फागू गोंड तथा मनोहर कुमार पुत्र लाल बिहारी चौहान निवासी गण जमुई थाना सिकंदर पुर जनपद बलिया बताया। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि गांजा उड़िसा से लेकर बलिया जा रहे थे।इसकी किमत लगभग दो लाख रुपए है। उन्होंने बताया कि राज कुमार मिश्र इसके पहले भी कई बार एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुके हैं।बभनी पुलिस को जनवरी माह में दो बड़ी सफलता मिली। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल भरय यादव, अक्षय यादव, सुमित पाठक और रोहित कुमार सामिल रहे।

ताज़ा ख़बरें

भागलपुर में गंगा नदी पर बन रहा है पुल ताश के पत्तों की भरभरा कर गिरा, कोई जनहानि नहीं

बिहार के भागलपुर में गंगा नदी पर बन रहा है पुल रविवार को ताश के पत्तों की भरभरा कर...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page