Sunday, June 4, 2023

मकर संक्रांति पर जुगैल प्रधान ने बांटा कम्बल

Must Read

रविन्द नाथ पाठक/घनश्याम पाण्डेय (संवाददाता)

जुगैल (सोनभद्र) । जनपद सोनभद्र मे मकर संक्रातिय के पावन पर्व पर ग्राम पंचायत जुगैल के ग्राम प्रधान सुनीता यादव द्वारा बहुत ही अच्छा पहल गरीब असहाय ग्रामीण लोगो को भोजन कराया गया और सैकड़ों आदिवासी ग्रामीणो को कम्बल के साथ लाई गुड चुरा वितरण करते हुए लोगो को आए दिन आदिवासी लोगो का ग्राम प्रधान जुगैल मदत करते रहते है आदिवासी ग्रामीण कम्बल पाकर उनके चेहरे पर बहुत हि खुशी का लहर दिखने को मिला ग्रामीणो से पुछ ताछ करने पर बताते हुए कहे कि ग्राम प्रधान सुनीता यादव व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिनेश यादव ग्राम जुगैल के लिए गरीब असहाय लोगो के लिए मसीहा हा और ग्रामीणो का हमेशा बहुत मदत करते रहते है ग्राम प्रधान जुगैल सुनीता यादव द्वारा बताया गया कि जुगैल क्षेत्र आदिवासी क्षेत्र है यहा पर बहुत ही गरीब असहाय लोग रहते है हम हमेशा गरीबो के सहायता के लिए आगे रहते है रहेगे जो भी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना को हम गरीब असहाय आदिवासियो तक पहुंचाने का काम करेगे ।

ताज़ा ख़बरें

भागलपुर में गंगा नदी पर बन रहा है पुल ताश के पत्तों की भरभरा कर गिरा, कोई जनहानि नहीं

बिहार के भागलपुर में गंगा नदी पर बन रहा है पुल रविवार को ताश के पत्तों की भरभरा कर...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page