Sunday, June 4, 2023

हेलमेट न लगाने पर 212 लोगों का चालान

Must Read

संजीव कुमार पांडेय (संवाददाता)

मिर्जापुर। जिलेे में सड़क सुरक्षा माह में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। परिवहन विभाग ने भरूहना तिराहा पर आटो रिक्शा एवं ई-रिक्शा चालकों को पम्पलेट बांटकर एवं शपथ दिलाकर जागरूक किया। यातायात के नियम तोड़ने वालों का चालान करते हुए चेतावनी दी। लोगों को जुर्माना और मुसीबत से बचने के लिए यातायात के नियमों का पालन करने पर जोर दिया।
इस दौरान हेलमेट न पहनने वाले 212 वाहन चालकों के विरूद्ध चालान की कार्रवाई की गयी। वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात कर रहे 25 वाहन चालकों के विरूद्ध कार्रवाई की गयी। ड्रन्केन ड्राइविंग के खिलाफ शराब पीकर वाहन चलाते हुये 12 वाहन चालकों का चालान किया गया।
रोडवेज परिसर में प्राइवेट बस एवं रोडवेज बस चालकों को यातायात के सम्बन्ध में जागरूक कर पम्पलेट बांटे गये। दो दिन में सड़क सुरक्षा महीने के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रांग साइड से वाहन चलाने वाले 15 लोेगों का चालान किया गया। सीटबेल्ट न लगाने वाले 28 वाहन चालकों का चालान किया गया। मण्डी समिति में 43 ट्रैक्टर-ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए।
इस अवसर पर संजय कुमार तिवारी, संभागीय परिवहन अधिकारी, राजेश कुमार वर्मा, संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन, संतोष कुमार सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन, विजय प्रकाश सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन, राजकुमार, यात्रीकर अधिकारी, पुष्पेन्द्र सिंह संभागीय निरीक्षक विधिक, संजय राय, यातायात निरीक्षक, विपिन पाण्डेय और यातायात उपनिरीक्षक मौजूद रहे।

ताज़ा ख़बरें

दिग्गज एक्ट्रेस सुलोचना लाटकर का 94 साल की उम्र में निधन

दिग्गज एक्ट्रेस सुलोचना लाटकर का 94 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने शनिवार को आखिरी सांसें...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page