Monday, May 29, 2023

गरीबों में बांटा गया कम्बल

Must Read

जनपद न्यूज ब्यूरो

शाहगंज (सोनभद्र) । कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती लहरों से डरकर नौका कभी पार नहीं होती। जी हां अपनी मेहनत और लगन से घोरावल तहसील के बेलाव के रहने वाले विजय ने यूट्यूब फेसबुक इंस्टाग्राम से अपनी एक अलग पहचान बना ली और स्वयं रोजगार का संसाधन भी तैयार कर लिया। आज विजय के 10 मिलियन प्लस सब्सक्राइब है।इसके साथ गांव के दर्जनों युवाओं को भी रोजगार की तरफ अग्रसर कर दिया। जहां लोग गांव छोड़कर रोजगार की तलाश में शहरों की तरफ जा रहे हैं वही गांव में ही रोजगार के संसाधन को ढूंढ कर युवाओं के लिए भी प्रेरणा स्रोत बन गए हैं।
विजय यूट्यूबर के अलावा समाज सेवा में भी अपनी एक अलग पहचान बना कर रखी है। कड़कड़ाती ठंड में शनिवार को 101 विकलांग वृद्ध लोगों को कंबल का वितरण किया। इस अवसर पर बेचू मौर्य शिव कुमार सिंह पुष्पांजलि मौर्य अद्विक मौर्य रवि सिंह अजय कुमार सोनू दीपेंद्र चंदू प्रदीप पंकज समेत दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

ताज़ा ख़बरें

निर्विवाद उत्तराधिकार दर्ज कराने को 30 मई से चलेगा दो माह का विशेष अभियान – डीएम

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता) सोनभद्र । राज्य सरकार निर्विवाद उत्तराधिकारियों के नाम खतौनी में दर्ज करने के लिए 30 मई...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page