Sunday, June 4, 2023

सुरेश केशरी बने केसरवानी वैश्य सभा के जिलाध्यक्ष

Must Read

आनंद कुमार चौबे (संवाददाता)

सोनभद्र । अखिल भारतीय वैश्य सभा से संबद्ध जिला केसरवानी वैश्य सभा सोनभद्र का जिलाध्यक्ष सुरेश केसरी को चुना गया है। चुनाव संरक्षक लवकुश प्रसाद केसरी व राजेश केसरी के निर्देशन में हुए चुनाव में सुरेश के नाम पर लोगों ने सहमति जताई । विजय कुमार केसरी जिला महामंत्री बनाए गए हैं।

चुनाव में जिला कार्यकारिणी सदस्य के रूप में हनुमान दास केसरी, शंकरलाल केसरी, श्यामसुंदर, अशोक, दीनदयाल, शंकरलाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद केसरी, नंदलाल, रामजी केसरी, डॉ0 शंकर लाल गुप्ता, रामरक्षा केसरी, गणेश केसरी, गोपी केसरी, रमेश केसरी, कृपाशंकर केसरी, जामुन केसरी, बंसी केसरी, शंकर प्रसाद, गोपाल केसरी, यज्ञ नारायण को चुना गया।

जिला मंत्री भोले प्रसाद केसरी, मंगल केसरी , विवेक केसरी, सत्यनारायण केसरी, श्याम केसरी, गोविंद केसरी, अश्वनी केसरी, मनोज केसरी, आशीष केसरी, श्रीकृष्ण केसरी नियुक्त किए गए हैं, इसके साथ नगर अध्यक्षों का भी चयन हुआ।

ताज़ा ख़बरें

भागलपुर में गंगा नदी पर बन रहा है पुल ताश के पत्तों की भरभरा कर गिरा, कोई जनहानि नहीं

बिहार के भागलपुर में गंगा नदी पर बन रहा है पुल रविवार को ताश के पत्तों की भरभरा कर...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page