संजीव कुमार पांडेय (संवाददाता)
मिर्जापुर। जनपद में चल रहे यातायात जागरूकता सम्बन्धित अभियान “सड़क सुरक्षा माह” को सफल बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा जन-जन तक अभियान चलाकर सुगम एवं सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक करते हुए वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने वालों , नशा करके वाहन चलाने वालों(ड्रंकन ड्राइविंग करने वालों) तथा निर्धारित सीमा से अधिक गति से वाहन चलाने वालों की स्पीडगन एवं एल्कोहल मापक यन्त्र से चेकिंग कर गलत पाये जाने पर उनके विरूद्ध चेकिंग करते हुए कार्यवाही की गयी तथा इस सम्बन्ध में सभी वाहन मालिकों/चालकों को यातायात नियमों एवं सुरक्षा मानकों के बारें में जागरूक किया गया। उक्त यातायात सम्बन्धित जन-जागरूकता अभियान दिनांकः05.01.2023, से 04.02.2023,तक एक माह का मनाया जा रहा है।जिसमें अलग-अलग तिथियों पर अलग-अलग प्रकार के यातायात जन-जागरूकता कार्यक्रम के तहत जागरूक किया जा रहा है।
Must Read