Thursday, November 30, 2023

बिहार में खपायी जा रही है यूपी की शराब, शराब व्यवसायी समेत छह अंतरप्रांतीय तस्कर गिरफ्तार

Must Read

आनंद कुमार चौबे/अंशु खत्री (संवाददाता)

सोनभद्र । क्राइम ब्रांच, विण्ढमगंज व दुद्धी पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में चोरी की पिकअप में 5100 पाउच अवैध अंग्रेजी शराब के साथ छह अर्न्तप्रान्तीय शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है।

आज पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह ने पुलिस लाइन में प्रेस कांफ्रेंस के मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि गत कई दिनों से सीमावर्ती प्रान्त बिहार में शराब बन्दी के कारण जिले से अवैध रुप से भारी मात्रा में शराब तस्करी की सूचना मिल रही थी। जिस पर कार्यवाही करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी दुद्धी के निर्देशन में क्राइम ब्रांच, विण्ढमगंज व दुद्धी पुलिस की संयुक्त टीम गठित किया गया था। मंगलवार को मुखबिर ने संयुक्त टीम को बताया कि दो चोरी के पिकअप में डाला और बॉडी में चेचिस के अंदर जगह-जगह पर भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब को छुपा कर तस्करी कर शराब की बड़ी खेप बिहार ले जा रहे है। मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संयुक्त पुलिस टीम ने घिवही रेलवे क्रासिंग के पास से 2 पिकअप में बैठे 6 व्यक्तियों को सोनू राय पुत्र उमेश राय, निवासी सबलपुर नेवल टोला, थाना सोनपुर छपरा (बिहार), बबलु कुमार पुत्र विजय राम निवासी अनाईठ छोटी लाइन, थाना नेवादा, आरा, भोजपुर (बिहार), अजय पासवान पुत्र सुखदेव पासवान, निवासी अस्तीपुर, थाना हाजीपुर, वैशाली (बिहार), सचिन कुमार राय पुत्र उमेश राय, निवासी सबलपुर नेवल टोला, थाना सोनपुर, छपरा (बिहार), राहुल जायसवाल पुत्र लालता प्रसाद जायसवाल, निवासी म्योरपुर, सोनभद्र तथा ध्यानचन्द्र यादव पुत्र झुरई यादव, निवासी करकोरी, थाना म्योरपुर, सोनभद्र को भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है जबकि गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुछताछ के दौरान कौशल कुमार पुत्र अज्ञात, निवासी रेनूकुट, थाना पिपरी सोनभद्र तथा अनुग्रह नरायण सिंह, पुत्र अज्ञात, निवासी खड़िया, थाना शक्तिनगर, सोनभद्र का नाम भी प्रकाश में आया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस टीम दबिश दे रही है।

एसपी ने बताया कि पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया गया कि बिहार प्रांत में शराबबंदी होने के कारण शराब की उपलब्धता नहीं हो पा रही है इसी वजह से अगल-बगल के राज्यों से शराब की तस्करी कर बिहार में लाई जाती है जहां पर महंगे दामों पर वह शराब बेची जाती है जिससे काफी मुनाफा होता है। इसके पहले भी हम लोग कई बार इस तरफ से अंग्रेजी शराब की बड़ी खेपें तस्करी कर बिहार में ले जा चुके हैं, आज भी हम लोग अवैध अंग्रेजी शराब की यह खेप म्योरपुर से बिहार में बेचने के लिये ले जा रहे थे । सोनू राय ने पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग जो पिकअप लेकर आये हैं वह पिकअप चोरी की है तथा दोनों गाड़ियों पर जो नम्बर प्लेट लगा है वह फर्जी है। इस प्रकार की तस्करी में हम लोग प्रायः चोरी लूट की गाड़ियों का ही इस्तेमाल करते हैं और उनके नंबर प्लेट फर्जी तरीके से बदलकर उनका प्रयोग करते हैं यह शराब हम लोग बिहार में लेकर जा रहे थे वहां इसको बेच कर हम लोग भारी मुनाफा कमा लेते हैं यहां पर रेणुकूट का रहने वाला कौशल कुमार नाम का व्यक्ति है जो थोक दुकानदार फुटकर दुकानदार और लोकल के लोगों से तालमेल कर हम लोगों को माल उपलब्ध करवाता है और यहां के तमाम दुकानदार ऊंचे दामों पर हम लोगों को अंग्रेजी और अन्य प्रकार की शराब उपलब्ध करा देते हैं। मेरी और मेरे अन्य साथियों की वार्ता यहां के थोक एवं फुटकर दुकानदारों से भी होती है और तालमेल बनाकर हम लोग किसी हाते या दुकान के आस पास से ही माल लोड कर लेते हैं। जो माल आज पकड़ा गया है वह माल हम लोगों ने म्योरपुर में राहुल जयसवाल और खड़िया रेणुकूट दुकान से लोड किया था। हम लोगों को कौशल ही राहुल जायसवाल, अनुग्रह नारायण सिंह इत्यादि के यहां माल के लिए भेजते हैं । पूछताछ में राहुल जायसवाल ने बताया कि मेरे पिता के नाम से म्योरपुर में बीयर की दुकान है और कौशल से संपर्क हो जाने पर ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में मैं शराब के कारोबार में लगे हुए लोगों से अपने संपर्कों का फायदा उठाकर थोक दुकानदार से सेटिंग करके अंग्रेजी शराब की खेप मंगवाता था और सोनू राय और बिहार के अन्य लोगों को ऊंचे दामों पर बेच दिया करता था। इसके पूर्व भी मैं कई बार बिहार की पार्टी को अवैध तरीके से अंग्रेजी शराब की सप्लाई कर चुका हूं। मेरी कौशल कुमार रेनूकुट से शराब को बिहार भेजने के लिए बातचीत होती है । कौशल कुमार ही मेरे यहां से इनलोगों को शराब दिलवाता है। हम लोग थोक शराब विक्रेता और फुटकर शराब विक्रय के दुकानदार आपस में तालमेल से यह कारोबार करते हैं जिसमें थोक दुकानदार भी ज्यादा मुनाफा लेकर फुटकर दुकानदार के कोटे का माल शराब अवैध तरीके से इन तस्करों को उपलब्ध करा देते हैं और फुटकर दुकानदार तस्करों से भारी मुनाफा लेते हुए अपना माल तस्करों को बेच देते हैं इससे दुकानदार का कोटा भी पूरा हो जाता है और मुनाफा भी बहुत ज्यादा होता है। इसमें हम सभी का फायदा होता है। जो शराब मैने इनको बिहार ले जाने के लिए बेची है वह शराब के गोदाम से दुकान संख्या 13678 खड़िया शक्तिनगर जो अनुग्रह नारायण सिंह के दुकान के लिए आबंटित है। गिरफ्तार अभियुक्तगण का विभिन्न स्थानों पर काफी आपराधिक इतिहास पाया गया है जो कि अवैध शराब की तस्करी में पूर्व में भी कई बार जेल जा चुके हैं और इनके विरुद्ध बिहार प्रांत सहित तमाम स्थानों पर मुकदमा पंजीकृत हैं चोरी के बोलेरो पिकअप वाहन के संबंध में संबंधित थाने में पंजीकृत एफआईआर के क्रम में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है अभियुक्तों से गहनता से पूछताछ करते हुए इनके अन्य आपराधिक कृत्यों की भी जानकारी कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना विण्ढमगंज पर मु0अ0सं0-06/23 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 411, 120बी भादवि व धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तारी एवं बरामदगी में सम्मलित पुलिस टीम-

1. प्रभारी निरीक्षक श्रीकान्त राय थाना दुद्धी

2. प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ठाकुर, थाना विण्ढमगंज

3. उ0नि0 विजय प्रताप सिंह, थाना विण्ढमगंज

4. उ0नि0 नरेन्द्र प्रसाद थाना विण्ढमगंज जनपद सोनभद्र ।

5. उ0नि0 तेजबहादुर राय, थाना दुद्धी

6. हे0का0 अजीत राय, का0 सूर्या सिंह, का0 सौरभ जायसवाल, का0 अजय कुमार, का0 विनय कुमार, का0 पंकज कुमार, थाना विण्ढमगंज

7. का0 संजय यादव, का0 विवेक सिंह, का0 मनीष यादव, थाना दुद्धी

janpad news live android app download
- Advertisement -
- Advertisement -

सम्बंधित ख़बरें

Big News

Uttarakhand News : सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को सकुशल बाहर निकाला गया

चार धाम आलवेदर राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना पर सिलक्यारा पौलगाव बड़कोट सुरंग निर्माण करने के लिए स्थानीय देवता बौखनाग देवता...

Varanasi Dev Dipawali : शिव की काशी के आंगन में देवताओं ने मनाई देव दीपावली

- देश विदेश के नागरिकों के साथ ही 70 देशों के राजदूत, 150 डेलीगेट्स बने इस अविस्मरणीय पल के...

Crime

Jaunpur Crime News : मामूली विवाद में दो सगे भाइयों की चाकू मारकर हत्या, आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

जौनपुर में बीती रात एक सनसनीखेज वारदात ने पुलिस महकमे में सनसनी फैला दी । फास्ट फूड की दुकान...

Jhansi News : झांसी में शातिर इनामी बदमाश राशिद कालिया एनकाउंटर में ढेर

झांसी में आज तड़के शातिर बदमाश राशिद कालिया को STF ने एनकाउंटर में मार गिराया। कानपुर में 3 साल...

Sports

रंगारंग कार्यक्रम के साथ 67 प्रदेशीय विद्यालयीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का हुआ समापन

विनोद धर (संवाददाता) सोनभद्र ! तीन दिनों तक चलने वाली की 67 वीं प्रदेशीय विद्यालयीय खेलकूद (तीरंदाजी) प्रतियोगिता के गुरूवार...

प्रदेशीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के दूसरे दिन लखनऊ की कवियत्रि डा.सुमन दुबे ने तीरन्दाजो का किया मनोबल ऊंचा

विनोद धर (संवाददाता) सोनभद्र |तीन दिनों तक चलने वाली की 67 वीं प्रदेशीय विद्यालयीय खेलकूद (तीरंदाजी) प्रतियोगिता के दूसरे दिन...

You cannot copy content of this page