सोनभद्र

Sonbhadra News:चेयरमैन जिला सहकारी बैंक मिर्जापुर / सोनभद्र जगदीश सिंह ने बी0पैक्स0 करमा में की बैठक

संतोष जायसवाल/हनीफ़ खान (संवाददाता)

करमा। बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति करमा पर मंगलवार को चेयरमैन जिला सहकारी बैंक मिर्जापुर / सोनभद्र जगदीश सिंह ने सहकारिता की सदस्यता अभियान के तहत हुई बैठक में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि 2 जुलाई को दिल्ली से प्रधानमंत्री ने सहकार से समृद्धि योजना को हर गांव के हर किसानों तक पहुंचाने की बात कही है। जिसमें अधिक से अधिक किसानों को सदस्य बना कर उनकी आय को दोगुना करने पर बल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक किसानों को सदस्य बनाया जाय उन्होंने बताया कि खतौनी युक्त किसान जो सदस्य हो चुके हैं वह अपना शेयर बढ़ाएंजिससे उनकी ऋण सीमा बढ़ सके।और बिना जमीन के लोगों को भी सदस्य बनाने पर बल दिया । प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, आईटीआई किए हुए युवकों को भी सदस्य बनाकर तीन प्रतिशत ब्याज पर 3 लाख तक फसली ऋण के,सी,सी देने का काम किया जा रहा है। बागवानी, पशुपालन आदि क्षेत्रों में भी सदस्यता अभियान के तहत जोड़कर उन्हें ऋण मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि करमा में कॉमन सेंटर जल्द ही खुलेगा। जिसमें किसानों को खतौनी से लेकर हर चीज उपलब्ध हो सकती है । समितियो के माध्यम से जन औषधि केंद्र मे दवावों की उपलब्धता आदि पर कार्य किया जा रहा है। ए,, डी, सी ,ओ सुधीर ने बताया कि करमा में कॉमन सेंटरखोलने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी है जल्द ही कामन सेंटर खुलेगा ।अभी तक इस समिति के उप केंद्रों फुलवारी, पापी, सिरसिया ठाकुराई संचालित है। सिरसिया ठकुराई में गोदाम बनवाने के लिए प्रस्ताव बनाया गया है स्वीकृति मिलने पर काम शुरू होगा। किसान द्वारिका प्रसाद ने किसानों के हित के लिए करमा में ही एक सहकारी बैंक की स्थापना करने की मांग की गई। जिस पर चेयरमैन ने ने समिति के अध्यक्ष से कहा कि प्रस्ताव बनाकर भेजें जिस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।रविकांत, और बलदेव सिंह ने कहा कि किसानों को चेक बुक लेने के लिए 40 किलोमीटर दूर शाहगंज जाना पड़ता है उस चेक बुक को करमा समिति पर ही किसानों को उपलब्ध कराने की मांग की गई। डॉक्टर प्रसन्न पटेल ने कहा कि नवंबर में किसानों का धान तैयार होता है जबकि सरकार अक्टूबर से ही धान खरीदने की कार्यवाही शुरू कर देती है और फरवरी तक चलती है जबकि किसानों का पूरा धान खरीद होने में समस्याएं आती है किसानों द्वारा उत्पादित धानो के खरीदने की मात्रा को बढ़ाते हुए खरीदने की मांग की गई । उक्त अवसर पर शैलेंद्र श्रीवास्तव, समिति अध्यक्ष रामसेवक, शंभू नारायण सिंह, डॉक्टर गोपाल सिंह, संतोष सिंह, पंकज सिंह , प्रबंध निदेशक धीरज कुमार, भगवती प्रसाद शुक्ला, सुधीर कुमार सिंह, धर्मेंद्र शर्मा, अमरनाथ, समेत सैकड़ो किसान उपस्थित रहे। संचालन राजेश मौर्य ने किया।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page