पुलिस की गाड़ी का हूटर सुनते ही इंस्पेक्टर साहब खुद के थाने की दीवार कूदकर भागे
जिस पुलिस गाड़ी के सायरन को सुनकर बदमाश भागा करते हैं लेकिन बरेली के एक थाने में तैनात इंस्पेक्टर के कानों में जब यही सायरन गूंजी तो इंस्पेक्टर साहब अपने ही थाने की दीवार फांदकर भाग निकलने । सुनने में यह कहानी जरूर अटपटा सा लग रहा होगा । लेकिन बरेली की यह घटना बिल्कुल सौ फीसदी सत्य है । और इन दिनों पूरे सूबे में चर्चा का विषय बना हुआ है । दरअसल बरेली के एसएसपी को लगातार यह शिकायत मिल रही थी कि फरीदपुर थाना प्रभारी रामसेवक बड़े भ्रष्टाचार में लिप्त हैं । और बिना लेनदेन के कोई मामला हल नहीं करते । इसी बीच पुलिस अधिकारियों को शिकायत मिली कि फरीदपुर इंस्पेक्टर रामसेवक ने स्मैक तस्करों को 9 लाख रुपये लेकर छोड़ दिया है । औऱ यह पैसा थाने में बने अपने आवास के बेडरूम में रखा हुआ है । बताया जा रहा है यह सुन अधिकारियों के होश उड़ गए । फिर क्या बिना देर किए एसपी देहात जैसे ही अपने गाड़ी का हूटर बजाते हुए थाने में पहुंचे, गाड़ी का सायरन सुन इंस्पेक्टर साहब अपने ही थाने की दीवार फांदकर भाग निकले । इस दौरान इंस्पेक्टर को पकड़ने के लिए एसपी का गनर भी दौड़ा लेकिन इंसपेक्टर साहब फरार हो गए । देखिये पूरी खबर