Varanasi News : फिल्म भूल भुलैया-3 के अभिनेता कार्तिक आर्यन पहुंचे वाराणसी
बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस धूम मचाने वाली फिल्म भूल भुलैया-3 के अभिनेता कार्तिक आर्यन वाराणसी पहुंचे। चार दिनों में बॉक्स ऑफिस में करीब 100 करोड़ दे ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी फिल्म के प्रमोशन के लिए आये हैं ।

अभिनेता कार्तिक आर्यन वाराणसी घाट पर आरती में हुए शरीक
varanasi
10:24 PM, November 5, 2024
वाराणसी । बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस धूम मचाने वाली फिल्म भूल भुलैया-3 के अभिनेता कार्तिक आर्यन वाराणसी पहुंचे। चार दिनों में बॉक्स ऑफिस में करीब 100 करोड़ दे ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी फिल्म भूल भुलैया 3 के प्रमोशन के लिए कार्तिक आर्यन काशी पहुंचे ।
अभिनेता नमो घाट से बजड़े पर सवार होकर गंगा के रास्ते अभिनेता कार्तिक आर्यन बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। कार्तिक आर्यन ने अपने फिल्म की बेहतर कामयाबी के लिए बाबा श्री काशी विश्वनाथ का विधि-विधान से दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया। बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन के पश्चात कार्तिक आर्यन मां गंगा की आरती शामिल होने के लिए दशाश्वमेघ घाट पहुंचे। वाराणसी में कार्तिक आर्यन की एक झलक पाने के लिए युवा और युवती बड़ी संख्या में गंगा तट पर पहुंची। वही बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भी कार्तिक आर्यन का श्रद्धालुओं ने हर-हर महादेव के उद्घोष से स्वागत किया।