UP News : योगी सरकार का बड़ा फैसला, "महाकुंभ क्षेत्र" को किया जिला घोषित
योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है । महाकुंभ 2025 के आयोजन के लिए "महाकुंभ क्षेत्र" को जिला घोषित किया गया । जिसमें 67 राजस्व गांव शामिल किए गए ।
फाइल तस्वीर
lucknow
8:18 AM, December 2, 2024
प्रयागराज । योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है । महाकुंभ 2025 के आयोजन के लिए "महाकुंभ क्षेत्र" को जिला घोषित किया गया । जिसमें 67 राजस्व गांव शामिल किए गए । यह संख्या पिछले कुंभ के मुकाबले दुगने से ज्यादा है । महाकुंभ को देखते हुए इस सूचना को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है । ऐसे में कुंभ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद, महाकुंभ जनपद के जिलाधिकारी के तौर पर काम करेंगे । महाकुंभ जिलाधिकारी को समस्त श्रेणी के मुकदमों में कलक्टर के समस्त अधिकारों का उपयोग करने और कलक्टर के समस्त कार्य करने का अधिकार प्राप्त होंगे । महाकुंभ जनपद सीमा क्षेत्र में उन्हें सभी अधिकार प्राप्त होंगे एक जो एक जिला मजिस्ट्रेट के पास होते हैं ।