UP News : पति के शराब पीने से तंग आकर महिला ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम, आप भी पढ़कर रह जाएंगे दंग
बार-बार शराब पीने से मना करने के वावजूद पति के आदतों में सुधार न होते देख महिला ने अपने तीन मासूम बच्चों के साथ नहर में कूद कर अपनी व बच्चों की जीवनलीला ही समाप्त कर दी ।

banda
6:17 PM, August 9, 2025
बाँदा । पति के शराब पीने की लत ने उसकी पूरी जिंदगी तबाह कर दी । बार-बार शराब पीने से मना करने के वावजूद पति के आदतों में सुधार न होते देख महिला ने अपने तीन मासूम बच्चों के साथ नहर में कूद कर अपनी व बच्चों की जीवनलीला ही समाप्त कर दी । घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कम्प मच गया ।
जानकारी के मुताबिक नरैनी कोतवाली क्षेत्र के रिसौरा गांव में रीना नाम की महिला अपने पति से शराब पीने की आदतों से परेशान थी । शराब पीने को लेकर आए दिन पति-पत्नी में विवाद होता था ।
बताया जा रहा है कि इसी शराब पीने को लेकर आज सुबह लगभग 4 बजे महिला अपने तीनों बच्चों के साथ घर से निकल गयी । फिर अपने दो लड़कों और एक लड़की को रस्सी के जरिये कमर में बांध कर नहर में कूद गयी । नहर के बाहर जब लोगों ने चप्पल देखी गयी तब उन्हें शक हुआ । उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नहर का पानी रुकवाया और चारो शव बाहर निकाला । इस घटना ने रक्षाबंधन के पर्व को मातम में बदल दिया । पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है ।