UP News : पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति के मर्डर का रचा ऐसा गेम प्लान, सुनकर पुलिस वालों के उड़ गए होश
कहा जाता है कि पति-पत्नी का रिश्ता सात जन्मों का होता है लेकिन कानपुर की एक घटना पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को ही कलंकित कर दिया । जहाँ एक पत्नी ने अपने पति को प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया
.jpeg&w=3840&q=75)
kanapur
3:33 PM, January 24, 2025
कानपुर । कहा जाता है कि पति-पत्नी का रिश्ता सात जन्मों का होता है लेकिन कानपुर की एक घटना पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को ही कलंकित कर दिया । जहाँ एक पत्नी ने अपने पति को प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया । इतना ही नहीं पत्नी ने हत्या को हादसा दिखाने के लिए भरपूर प्रयास किया लेकिन कहावत है न कि मुज़रिम गुनाह कर के कोई न कोई सुराख जरूर छोड़ कर जाता है । इसी एक सुराख को कड़ी बनाकर पुलिस ने पति की हत्यारोपी पत्नी को गिरफ्तार पर सलाखों के पीछे भेज दिया ।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी पत्नी शबाना ने बताया कि उसका पति आबिद अली हर रोज उसके साथ मारपीट करता था, जिसके बाद पत्नी ने उसे अपने प्रेमी रेहान के साथ मिलकर ठिकाने लगाने का प्लान बनाया । प्लान कोई साधारण प्लान नही था, गुनाह करने से पहले उसकी जबरदस्त रियर्सल भी की गयी ताकि प्लान किसी प्रकार फेल न हो । पत्नी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसने पति से सेक्स वर्धक दवाए मंगवाकर हत्या को हादसा दिखाने का प्रयास किया । इसके बाद उसने पति की गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी। गुमराह करने के लिए पुलिस को बताया कि दवा के ओवरडोज से मौत हो गई है। लेकिन उसकी एक गलती ने उसे सलाखों के पीछे भेज दिया ।
पुलिस के अनुसार घटना में रेहान का एक दोस्त विकास भी शामिल था। अब पुलिस की 3 टीमें उसकी तलाश में छापेमारी कर रही हैं।