UP News : नीले ड्रम की कहानी से कम नहीं रविता की स्टोरी, प्रेमी के साथ मिलकर ऐसे रची पति के मौत की खौफनाक कहानी
अभी लोग नीले ड्रम की कहानी भूल भी नहीं पाए कि एक और घटना ने पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार कर दिया । एक बार फिर एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पत्नी की हत्या कर दी ।

पति की हत्या के बाद गिरफ्तार पत्नी व उसका प्रेमी
meerut
10:40 PM, April 17, 2025
मेरठ । अभी लोग नीले ड्रम की कहानी भूल भी नहीं पाए कि एक और घटना ने पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार कर दिया । एक बार फिर एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी । हत्या भी ऐसी कि तरीका जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे ।
मेरठ के बहसूमा क्षेत्र में एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को पहले गला दबाकर मार डाला हत्याकांड को घटना की शक्ल देने के लिए महिला और उसके प्रेमी ने युवक को सांप से डसवा दिया । लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से प्रेमी और महिला की चाल का पर्दाफाश हो गया । पुलिस ने प्रेमी अमरदीप और हत्यारोपी पत्नी रविता दोनों को गिरफ्तार कर लिया है । मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों को मेरठ कोर्ट में पेश कर दिया है । कोर्ट ने दोनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है ।
दरअसल, तीन दिन पहले खबर आई कि बहसूमा थाना इलाके के अकरबपुर सादात गांव के रहने वाले अमित की मौत सांप के काटने से मौत हो गई है । जबकि अमित की हत्या उसकी पत्नी रविता ने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर की थी । दोनों आरोपियों ने गला दबाकर पहले हत्या की और फिर वारदात को हादसा दर्शाने के लिए जहरीला सांप उसके बिस्तर पर छोड़ दिया । पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की पुष्टि के बाद पुलिस ने देर रात दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है । बहसूमा थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर सादात में अमित उर्फ मिक्की का शव रविवार सुबह उसके बिस्तर पर पड़ा मिला था । अमित के शव के नीचे एक जिंदा सांप दबा हुआ था. अमित के शरीर पर सांप के डसने के दस निशान थे । जिसे देखकर परिजन ने सांप के दस बार डसने से अमित की मौत का दावा किया था।
परिजनों ने सपेरे को बुलाया, जिसने सांप को अमित के शव के पास से पकड़ा था. बाद में सांप को वन विभाग की टीम ने जंगल में छोड़ दिया था. ग्रामीणों और परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का अवलोकन करने पर पुलिस को पता चला कि अमित की मौत सांप के डसने से नहीं बल्कि दम घुटने से हुई है. इससे पुलिस को गला दबाकर हत्या का अंदेशा हुआ और गहनता से जांच शुरू की गई. पुलिस ने अमित की पत्नी रविता और उसके प्रेमी अमरदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ की. शुरुआत में दोनों ने पुलिस काे गुमराह किया. पूछताछ के बाद पुलिस ने जानकारी दी कि रविता और अमरदीप ने ही अमित की हत्या की थी.
बाइट- मुनेश, मृतक अमित की मां
बाइट - आरोपी पत्नी रविता
बाइट- सोनू कश्यप इस्थानिये