UP News : हरदोई में एसटीएफ की बड़ी कार्यवाही, 16 सोल्वर्स को किया गिरफ्तार
हरदोई में एसटीएफ की स्पेशल टास्क फोर्स ने छापेमारी कर एक बड़े सालवर गैंग का खुलासा किया है । छापेमारी में एसटीएफ ने 22 लिखी हुई उत्तर पुस्तिकाएं भी बरामद की है ।

hardoi
4:18 PM, March 8, 2025
० प्रधानाचार्य आवास में 14 लोग हल कर रहे थे बोर्ड का पेपर
० एसटीएफ ने नकल माफिया के घर पर पकड़ी लिखी हुई कॉपियां
हरदोई । यूपी बोर्ड परीक्षाओं को नकल मुक्त करने के तमाम प्रयासों के बावजूद नकल माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।हरदोई में एसटीएफ की स्पेशल टास्क फोर्स ने छापेमारी कर एक बड़े सालवर गैंग का खुलासा किया है । छापेमारी में एसटीएफ ने 22 लिखी हुई उत्तर पुस्तिकाएं भी बरामद की है ।
दरअसल एसटीएफ लखनऊ को कई दिनों से सॉल्वर गैंग की जानकारी मिल रही थी। टीम ने कछौना क्षेत्र के दो परीक्षा केंद्रों पर हाई स्कूल की परीक्षा के दौरान छापा मारा । जिसमें एक परीक्षा केंद्र के बाहर दो महिला प्रश्न पत्र हल करते मिली जबकि एक अन्य परीक्षा केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक व प्रधानाचार्य आवास में 16 लोग पेपर सॉल्व करते पाए गए । इतनी बड़ी संख्या में सॉल्वर को देखकर एसटीएफ टीम भी हैरान थी।
मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानाचार्य आवास में 14 लोगों के पास 20 उत्तर पुस्तिकाएं भी मिली है । एसटीएफ में सभी 16 साल्वर्स को हिरासत में ले लिया है। एसटीएफ ने घेरा बंदी करके इन सभी को पकड़ा है ।