UP News : पहलगाम हमले में शहीद शुभम द्विवेदी के परिजनों से मिले राहुल गांधी, ऐशन्या ने बयां किया पहलगाम हमले का दर्द
राहुल गांधी के यूपी दौरे का बुधवार को दूसरा दिन है। आज उन्होंने पहलगाम हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की। शुभम की पत्नी ऐशन्या राहुल को देखकर रोने लगीं।

पहलगाम हमले में शहीद शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात करते राहुल गांधी
kanpur
7:25 PM, April 30, 2025
राहुल गांधी के यूपी दौरे का बुधवार को दूसरा दिन है। आज उन्होंने पहलगाम हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की। शुभम की पत्नी ऐशन्या राहुल को देखकर रोने लगीं। इस पर राहुल ने उन्हें गले लगा लिया और सांत्वना दी। शुभम के पिता भी राहुल को देखकर अपने आंसू नहीं रोक पाए।
ऐशन्या ने राहुल को पहलगाम हमले की दिल दहला देने वाली घटना का आंखों देखा हाल सुनाया। उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल को दोपहर 2:25 बजे, जब वे लोग लंच कर रहे थे, एक साधारण कपड़ों में आए आतंकी ने उनसे पूछा, "हिंदू हो या मुसलमान?" हिंदू बताते ही आतंकी ने मात्र 5 सेकंड में शुभम को गोली मार दी। ऐशन्या ने कहा, "हर जगह सुरक्षा थी, लेकिन पहलगाम में कोई सिक्योरिटी नहीं थी।"
*राहुल और ऐशन्या के बीच बातचीत का ब्योरा*
राहुल ने पूछा, "यह सब कितनी देर तक चला?" ऐशन्या ने जवाब दिया, "लगभग 45 मिनट तक आतंकियों ने तांडव मचाया। वे लोगों से नाम पूछकर चुन-चुनकर हत्या कर रहे थे। उनका मकसद पत्नी के सामने पति की हत्या करना था। वे महिलाओं से कहते थे, 'जाओ अपनी सरकार को बताओ, मैं तुम्हारे पति को मार रहा हूं, तुम्हें नहीं मारूंगा।'"
राहुल ने सवाल किया, "घायल लोग नीचे कैसे पहुंचे?" ऐशन्या ने बताया, "मेरी बहन मुझे घसीटकर नीचे ले गई। आतंकियों ने महिलाओं को छुआ तक नहीं। मैं 15-20 मिनट तक वहां थी और सब कुछ अपनी आंखों से देखा।"
ऐशन्या की बहन ने भी अपनी आपबीती साझा की। उन्होंने कहा, "मैंने वहां मदद मांगी, लेकिन किसी ने साथ नहीं दिया। मेरी बहन सदमे में थी और जाने को तैयार नहीं थी। मैंने जबरन उसे खींचकर नीचे पहुंचाया। मैं घोड़े वालों से गिड़गिड़ाई, लेकिन कोई मदद को आगे नहीं आया।"
राहुल ने परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि वे उनके दुख में शामिल हैं और इस मामले को उचित मंचों पर उठाएंगे। उन्होंने केंद्र सरकार से पहलगाम जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की मांग की। इस मुलाकात के बाद राहुल गांधी अपने दौरे के अगले कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए।