UP News : डिजिटल मर्डर के खुलासे से पुलिस भी हैरान, आरोपियों में एक नाबालिक भी शामिल
पुलिस ने डिजिटल मर्डर के एक ऐसे गुत्थी को सुलझाया है जिसे सुलझाते वक्त पुलिस भी हैरान रह गयी ।

पुलिस गिरफ्त में खड़े आरोपी
pratapgarh
7:41 PM, February 11, 2025
प्रतापगढ़ । पुलिस ने डिजिटल मर्डर के एक ऐसे गुत्थी को सुलझाया है जिसे सुलझाते वक्त पुलिस भी हैरान रह गयी ।
पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि कानपुर के रहने वाले एक नाबालिग सहित चार आरोपी क्राइम ब्रांच के पुलिसकर्मी बनकर एक अधेड़ को डिजिटल अरेस्ट कर उसे जेल भेजने का डर दिखाकर खूब मानसिक प्रताड़ित किया । जिससे तंग आकर फतनपुर के सुवंसा निवासी 50 वर्षीय ज्ञानदास ने 30 जनवरी को फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के बाद मृतक के भाई प्रेमदास ने पुलिस को बताया कि उसने कई लोगों से किसी के बैंक खाते में रुपये ट्रांसफर कराया है। गहने बेच दिए और कई लोगों से कर्ज लिया है। यह भी बताया कि उसके भाई को जेल भेजने का डर दिखाकर पुलिसकर्मी बनकर साइबर शातिरों ने प्रताड़ित किया। मानसिक तनाव और आर्थिक शोषण के कारण उसने आत्महत्या की है।
एसपी डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर स्वॉट टीम प्रभारी सुनील यादव, फतनपुर के एसआई शैलेश यादव सर्विलांस टीम के साथ मृतक के मोबाइल नंबर की डिटेल खंगाली तो पता चला कि उसके पास कानपुर नगर से फोन आए थे। पुलिस टीम ने लोकेशन ट्रेस कर कानपुर में भीमसेन से रेवरी जाने वाली रोड पर स्थित खेल मैदान में छापा मारकर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें एक नाबालिग भी शामिल था। आरोपियों के पास से 16030 रुपये, 11 मोबाइल, पुलिस के दो आईकार्ड बरामद किया।