UP News : लोडर और ट्रैक्टर की भिड़ंत, 6 लोगों की मौत, पांच गंभीर रूप से घायल
दिल्ली-बदायूं हाईवे पर मुजरिया थाने के निकट आज सुबह-सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें छः लोगो के मरने की पुष्टि हुई है । वही पांच व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताए जा रहा है ।
.jpeg&w=3840&q=75)
budaun
8:56 PM, October 31, 2024
बदायूं । दिल्ली-बदायूं हाईवे पर मुजरिया थाने के निकट आज सुबह-सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें छः लोगो के मरने की पुष्टि हुई है । वही पांच व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताए जा रहा है । यह सड़क हादसा लोडर और ट्रेक्टर की भिड़ंत के दौरान हुआ । तत्काल मौके पर पुलिस में पहुंचकर घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला चिकित्सालय भिजवाया लेकिन तब तक हादसे में छः लोगों की मौत हो गई थी तथा पांच व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं है मृतकों में एक व्यक्ति की शिनाख्त हो गई है जो बरेली का बताया जा रहा है वही पुलिस अन्य लोगों की शिनाख्त में लगी हुई है मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। मृतकों में दो बच्चे दो महिलाएं शामिल है।बाकी पुरुष हैं ।



