UP News : बरसाना में किया गया लड्डू होली का भव्य आयोजन
श्री कृष्ण प्रिया राधा की जन्मस्थली बरसाना स्थित राधा रानी मंदिर में आज लड्डू होली का भव्य आयोजन किया गया ।

लड्डू होली खेलते बरसाने के लोग
mathura
2:16 PM, March 8, 2025
मथुरा । श्री कृष्ण प्रिया राधा की जन्मस्थली बरसाना स्थित राधा रानी मंदिर में आज लड्डू होली का भव्य आयोजन किया गया । 8 मार्च को बरसाना में विश्व प्रसिद्ध लठामार में होली का आयोजन किया जाएगा। बरसाने की लठामार होली से एक दिन पूर्व नंदगांव से आया पांडा जब बरसाने की राधा रूपी गोपियों के साथ होली खेलने का न्यौता देने आने की खुशी में लड्डू मार होली मनाई जाती है समूर्ण बरसाना होली के रंगों में सराबोर हो गया है । राधारानी के मंदिर में होली रसिया गायन के साथ श्रद्धालु झूम झूम का नृत्य करते नजर आए । बरसाने के लठामार में होली का अपना अलग विशेष महत्व बरसाने की राधा रूपी गोपियां कृष्ण रूपी हुरियारों के साथ लाठी मार कर होली खेलती हैं बरसाना की लठामार होली को देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ का सैलाब उमड़पड़ता है भीड़ के दबाव को देखते हुए इस बार जिला प्रशासन द्वारा लड्डू फेंकने के स्थान पर प्रसाद वितरण किये की जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी श्रद्धालु भी बरसाने के लड्डू में होली को देखकर बहुत ही आनंद महसूस कर रहे हैं जिला प्रशासन द्वारा भी बरसाना की लठामार होली के लिए व्यापक सुरक्षा प्रबन्ध किए गए हैं 7 जोन और 13 सेक्टर में संपूर्ण बरसाने को बाटकर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं