UP News : बहराइच में भीषण सड़क हादसा, 2 बच्चे सहित 5 की मौत
बहराइच ज़िले में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें डबल डेकर बस और टेम्पो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में टेम्पो सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई ।

घटना स्थल पर जुटी भीड़
bahraich
6:34 PM, April 15, 2025
बहराइच ज़िले में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें डबल डेकर बस और टेम्पो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में टेम्पो सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में एक पुरुष, दो महिलाएं और दो मासूम बच्चे शामिल हैं। बताया जा रहा है कि टेम्पो में सवार सभी एक ही परिवार के सदस्य थे।
बताया जा रहा है कि हुजूरपुर से टेंपो पर सवार होकर 14 लोग पयागपुर क्षेत्र के कोल्हुआ गाँव में दावते वलीमां के लिए जा रहे थे इसी बीच खुटेहना के करीब कटेल के पास तेज रफ्तार डबल डेकर बस ने टेंपो में टक्कर मार दिया।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए, टेम्पो सवार महिला पुरुष व 2 बच्चे समेत 5 लोगों की मौत हो गयी।
हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है वहीं पयागपुर पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुट गई है।