UP News : एक लाख का इनामी बदमाश तालिब पुलिस मुठभेड़ में ढेर
सुल्तानपुर तथा लखीमपुर खीरी पुलिस के संयुक्त ऑप्रेशन में एक लाख का अपराधी तालिब उर्फ आजम खां मुठभेड़ में घायल हो गया था जिसे इलाज वे लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।

sultanpur
11:27 AM, January 5, 2026
सुल्तानपुर । सुल्तानपुर तथा लखीमपुर खीरी पुलिस के संयुक्त ऑप्रेशन में एक लाख का दुर्दांत अपराधी तालिब उर्फ आजम खां मुठभेड़ में घायल हो गया था जिसे इलाज वे लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक लाख का इनामी बदमाश थाना लम्भुआ क्षेत्र में है। इस सूचना पर सुल्तानपुर तथा लखीमपुर खीरी पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से इलाके की घेराबन्दी की गई, खुद को घिरता देख अपराधी द्वारा पुलिस पार्टी के ऊपर फायरिंग की गई । जिसके बाद आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यावाही में पुलिस बल द्वारा भी फायरिंग की गयी, जिसमें दूर्दान्त अपराधी तालिब उर्फ आजम खां पुत्र गफ्फार खां नि0 गौरिया थाना फरधान जनपद खीरी गोली लगने से घायल हो गया । घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया गया । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह अपराधी जनपद लखीमखीरी के फरधान थाने का रहने वाला था तथा इस पर वर्तमान में एक लाख का ईनाम भी घोषित था ।



