UP News : कन्नौज में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन स्टेशन के वेटिंग हॉल का लिंटर गिरा, 40 से अधिक मजदूर घायल
कन्नौज रेलवे स्टेशन पर शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां दो मंजिला निर्माणाधीन स्टेशन के वेटिंग हॉल का लिंटर अचानक ढह गया। मलबे में 40 से ज्यादा मजदूर दब गए। अब तक 23 घायल जिला अस्पताल पहुंचाए गए हैं।
घटना स्थल पर एसडीआरएफ की टीमें पहुंची
kannauj
8:55 PM, January 11, 2025
कन्नौज रेलवे स्टेशन पर शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां दो मंजिला निर्माणाधीन स्टेशन के वेटिंग हॉल का लिंटर अचानक ढह गया। मलबे में 40 से ज्यादा मजदूर दब गए। अब तक 23 घायल जिला अस्पताल पहुंचाए गए हैं। इनमें से 7 को राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर किया गया है।
कन्नौज रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत निर्माणाधीन लेंटर गिरने से बड़ा हादसा हुआ। शनिवार को हुई इस घटना में 23 मजदूर घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें जुटी हुई हैं।
हादसे की जानकारी होते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल, एसपी विनोद कुमार, सदर एसडीएम स्मृति मिश्रा मौके पर पहुंच गए। प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण भी घटनास्थल पर पहुंचे। थोड़ी देर बाद मंत्री समेत आला अफसरों ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से पूछताछ की।