UP News : बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट के बाद अयोध्या के GST के डिप्टी कमिश्नर ने दिया इस्तीफा
बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट के इस्तीफे के बाद अब अयोध्या से जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में इस्तीफा दे दिया है।

ayodhya
10:46 PM, January 27, 2026
उत्तर प्रदेश में शंकराचार्य से जुड़े विवाद के बीच इस्तीफों का सिलसिला जारी है । बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट के इस्तीफे के बाद अब अयोध्या से जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में इस्तीफा दे दिया है।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को भेजे गए इस्तीफे में अयोध्या जिले के GST के डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार सिंह ने लिखा कि, “विगत कई दिनों से प्रयागराज में उत्तर प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध शंकराचार्य अभिमुक्तेश्वरानंद द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी से आहत था ।
मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध अभिमुक्तेश्वरानंद द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी को राष्ट्र, संविधान व लोकतंत्र के विरुद्ध मानता हूं । अतः ऐसी स्थिति में सरकार के पक्ष में और अभिमुक्तेश्वरानंद के विरोध में मैं अपना त्यागपत्र दे रहा हूं।”



