UP News : अभिनेता मुश्ताक मोहम्मद खान के अपहरण का खुलासा, चार अभियुक्त गिरफ्तार
सिने अभिनेता मुश्ताक मोहम्मद खान के अपहरण कर फिरौती वसूलने के मामले का बिजनौर पुलिस ने खुलासा कर दिया है, पुलिस ने चार बदमाशो को गिरफ्तार कर उनसे एक लाख से अधिक की नकदी बरामद की है।
![news-img](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fimg.janpadnewslive.com%2Fimage%2F2024-12-14_12-22-07_IMG_20241214_175150.jpg&w=3840&q=75)
अभिनेता मुश्ताक मोहम्मद खान के अपहरण मामले में गिरफ्तार अभियुक्त
bijnor
5:55 PM, December 14, 2024
सिने अभिनेता मुश्ताक मोहम्मद खान के अपहरण कर फिरौती वसूलने के मामले का बिजनौर पुलिस ने खुलासा कर दिया है, पुलिस ने चार बदमाशो को गिरफ्तार कर उनसे एक लाख से अधिक की नकदी बरामद की है। पुलिस अभी फरार छह बदमाशो की तलाश कर रही है। अभिनेता के अपहरण 20 नवम्बर को किया गया था।
वीओ --बिजनौर का नाम एक बार फिर सिने अभिनेता मुश्ताक मोहम्मद खान के अपहरण के मामले में चर्चा में आ गया, अभिनेता के इवेंट मैनेजर शिवम यादव ने थाना शहर कोतवाली में 9 दिसंबर को मामला दर्ज कराते हुए बताया कि । अभिनेता मुशताक मोहम्मद खान को इवेंट के नाम पर बुक कर अपहरण कर बिजनौर में रखा गया, हाई प्रोफाइल मामला 20 नवम्बर 24 का बताया जा रहा है। अभिनेता किसी तरह अपहरणकर्ताओं के चंगुल से निकलकर मुम्बई चले गए। पुलिस ने मामले का खुलासा कर पूर्व सभासद सार्थक उर्फ रिक्की व उसके साथी सबीउद्दीन,अज़ीम तथा साहिबाबाद निवासी शशांक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अपहरण व फिरौती में शामिल लवी, आकाश, शिवम,अर्जुन,अंकित पहाड़ी व शुभम की तलाश कर रही है।