'कांटा लगा गर्ल' शेफाली जरीवाला का निधन, दिल का दौरा पड़ने से गई जान, पुलिस जांच में जुटी
कांटा लगा गर्ल' के नाम से मशहूर और बिग बॉस 13 की चर्चित प्रतियोगी रही अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का 27 जून को निधन हो गया। बताया जा रहा है कि 42 वर्षीय शेफाली को दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनकी मौत हो गयी

mumbai
12:18 PM, June 28, 2025
फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। 'कांटा लगा गर्ल' के नाम से मशहूर और बिग बॉस 13 की चर्चित प्रतियोगी रही अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का 27 जून को निधन हो गया। बताया जा रहा है कि 42 वर्षीय शेफाली को दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद देर रात मुंबई पुलिस शेफाली के अंधेरी स्थित आवास पर जांच के लिए पहुंची। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी मौजूद रही और घर की गहराई से तलाशी ली गई। अब तक मौत की पुष्टि एक मेडिकल वजह के रूप में सामने आई है, लेकिन पुलिस की सक्रियता और फॉरेंसिक जांच को देखते हुए मामला संदिग्ध माना जा रहा है। किसी भी तरह का आधिकारिक बयान फिलहाल सामने नहीं आया है।
शेफाली जरीवाला ने साल 2000 की शुरुआत में आए पॉपुलर रीमिक्स सॉन्ग 'कांटा लगा' से अपार लोकप्रियता हासिल की थी। इसके बाद वे सलमान खान की फिल्म मुझसे शादी करोगी में नजर आईं और कई डांस तथा रियलिटी शोज़ जैसे नच बलिए और बिग बॉस 13 में भी भाग ले चुकी थीं।
शेफाली की अचानक मौत से उनके प्रशंसकों और इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।