डिजिटल की दुनिया में धूम मचा रहा SpriteEra, नए-नए फीचर व टेक्नालॉजी से लोग हो रहे लाभान्वित, SpriteEra से जुड़ने के लिए करें लॉगिन
स्टार्टअप SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd. एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो शहरों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक व छोटे से लेकर बड़े मीडिया घरानों तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को जोड़ता है ।

sonbhadra
10:02 AM, September 25, 2024
स्टार्टअप SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd. एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो शहरों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक व छोटे से लेकर बड़े मीडिया घरानों तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को जोड़ता है । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र के छात्रों द्वारा शुरू किया गया । SpriteEra वेबसाइट के अलावा हर तरीके के डिजिटल कार्यों में नई टेक्नोलॉजी के उपयोग से न सिर्फ ग्राहकों को नए-नए फीचर मिल रहे हैं बल्कि इससे लोगों को भी लाभ हो रहा है । RECS-IIEF का समर्थन प्राप्त होने के बाद SpriteEra को विशेषज्ञों से मार्गदर्शन, अनुसंधान तक पहुंचे तथा निवेशकों से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ है । आज SpriteEra मीडिया, स्कूल व अन्य व्यावसायिक संस्थानों के लिए नई टेक्नोलॉजी व नए फीचर के साथ वेबसाइट का निर्माण कर रही है और साथ ही साथ Logo Design, Android App, पोस्टर, डिजाइन, डिजिटल मार्केटिंग, SEO, Advertisement इत्यादि सर्विसेज प्रदान करती है।
इसके अलावा SpriteEra के माध्यम से मीडिया व व्यावसायिक क्षेत्र में कैसे कम समय वी कम संसाधनों में ज्यादा प्रगति प्राप्त कर सकें और उसके लिए सुझाव भी ले सकते हैं ।
SpriteEra का मुख्य उद्देश्य ग्राहक की संतुष्टि और देश की प्रगति है ।
SpriteEra के बेहतर भविष्य के लिए RECS-IIEF के निदेशक प्रोफेसर जी0एस0 तोमर, प्रोफेसर इंचार्ज डॉक्टर वी0पी0 सिंह, मैनेजर आशीष श्रीवास्तव, तथा अन्य शिक्षकों द्वारा उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कार्यों की तारीफ की है।
अधिक जानकारी के लिए विजिट करें -