Sonbhadra Update News : टैंकर वाहन ने तेज रफ्तार से पीछे से मारी टोटो में जोरदार टक्कर, दो घायल जिला अस्पताल रेफर
चोपन थाना क्षेत्र के प्रीतनगर में एक टैंकर और टोटो की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टैंकर ने तेज रफ्तार से पीछे से टोटो में जोरदार टक्कर मार दी

sonbhadra
12:09 PM, September 16, 2025
घनश्याम पांडेय/विनीत शर्मा (संवाददाता)
चोपन (सोनभद्र) । स्थानीय थाना क्षेत्र के प्रीतनगर में एक टैंकर और टोटो की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टैंकर ने तेज रफ्तार से पीछे से टोटो में जोरदार टक्कर मार दी। घायलों की पहचान महेंद्र कुमार (40) और कमल खान (38) के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों का रेस्कीयू कर तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी
वही सीएचसी चोपन में मौजूद डॉ. अर्जुन कुमार के घटना को लेकर बताया कि सुबह 7:50 बजे दोनों घायलों को अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सिटी स्कैन और अन्य जांच के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही एक घायल के परिजन अस्पताल पहुंच गए। दूसरे घायल के परिवार को भी सूचित कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। महेंद्र कुमार कुंज विहारी के पुत्र हैं, जबकि कमल खान स्वर्गीय सेराज अहमद खान के पुत्र हैं।