Sonbhadra Update News : अनियंत्रित बाइक से गिरे छात्र की टैंकर से कुचलकर मौत
राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर ARTO कार्यालय के समीप आज शाम एक अनियंत्रित बाइक से गिरे छात्र की टैंकर से कुचलकर मौत हो गई। छात्र पॉलिटेक्निक की परीक्षा देकर बाइक से अपने दो..

sonbhadra
10:33 PM, January 22, 2026
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर ARTO कार्यालय के समीप आज शाम एक अनियंत्रित बाइक से गिरे छात्र की टैंकर से कुचलकर मौत हो गई। छात्र पॉलिटेक्निक की परीक्षा देकर बाइक से अपने दो अन्य दोस्तों के साथ इको प्वाइंट घुमने जा रहा था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया। वहीं मामूली रूप से घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजवा दिया है।
जानकारी के अनुसार, पन्नूगंज थाना क्षेत्र के साई पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत तीन छात्र रॉबर्ट्सगंज के संत कीनाराम कॉलेज उरमौरा में पॉलिटेक्निक की परीक्षा देने आए थे।
परीक्षा समाप्त होने के बाद वे इको पॉइंट घूमने जा रहे थे। जैसे ही वे एआरटीओ कार्यालय के आगे बढ़े, उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। इससे तीनों छात्र सड़क पर गिर गए। इसी दौरान रॉबर्ट्सगंज से चोपन की ओर जा रहे एक टैंकर ने बाइक पर पीछे बैठे सिल्थम निवासी छात्र शिवकुमार (17 वर्ष) पुत्र बृजराज को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार अन्य दो छात्र अमित कुमार मौर्य (18 वर्ष) और शिवम गुप्ता (17 वर्ष) घायल हो गए।
वहीं घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई, घटना की सूचना मिलते ही लोढ़ी चौकी प्रभारी भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी भेज दिया और घायलों को भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया साथ ही पुलिस ने टैंकर को भी जब्त कर लिया है।
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली प्रभारी रामस्वरूप वर्मा ने बताया कि "मृतक छात्र के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। उन्होंने कहा कि परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है और तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेजवा दिया गया है।"



