Sonbhadra Update News : बढौली गोलीकांड में शामिल तीनों आरोपी गिरफ्तार, गाली-गलौज करने पर दिया घटना को अंजाम
आज देर रात दलित वृद्ध को गोली मारने के मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 12 घंटे के भीतर घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई है.....

sonbhadra
12:41 PM, July 28, 2025
आनंद कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । आज देर रात दलित वृद्ध को घर में घुसकर गोली मारने के मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 12 घंटे के भीतर घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
बताते चलें कि रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नं0 6 बढौली मोहाल में रविवार की रात मनबढ़ों ने देवकी राम (65वर्ष) को गोली मार दी। फायरिंग की आवाज सुनकर परिजन और आस-पास के लोग दौड़े तो हमलावर फरार हो गए। आनन-फानन में घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। वहीं आज कोतवाली पहुँचे परिजनों ने कोतवाली का घेराव कर आरोपियों के शीघ्र गिरफ्तारी की मांग किया, हालांकि कोतवाल गोपाल जी गुप्ता ने परिजनों को समझाबुझा कर शांत कराया।
वहीं अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि "घटना में शामिल गोरारी निवासी पंकज पाण्डेय, बढौली निवासी अनिल चौबे और अजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि अभियुक्त ज़ब भी देवकी राम के घर के पास से गुजरते थे तो वह अभियुक्तों को गाली देता था, रविवार की रात को ज़ब सभी अभियुक्तगण वहाँ से गुजर रहे थे तो देवकी राम शराब के नशे में उन्हें गाली देना शुरू कर दिया, जो अभियुक्तों को नगवार गुजरी और उन्होंने शराब के नशे में देवकी राम को गोली मार दी। सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को अग्रिम विधिक कार्यवाही के लिए न्यायालय भेजा गया है।"