Sonbhadra News : जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि व बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने संकल्प नशा मुक्ति एवं स्वास्थ्य सेवा केंद्र चोपन का किया दौरा, मरीजों का जाना हाल
संकल्प नशा मुक्ति एवं स्वास्थ्य सेवा केंद्र चोपन में जुगैल जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव त्रिपाठी एवं भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष भगवान दास केसरी नें दौरा कर नशे से पीड़ित मरीजो का हाल जाना ।

sonbhadra
8:10 PM, September 11, 2025
घनश्याम पांडेय/विनीत शर्मा (संवाददाता)
चोपन (सोनभद्र) । संकल्प नशा मुक्ति एवं स्वास्थ्य सेवा केंद्र चोपन में जुगैल जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव त्रिपाठी एवं भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष भगवान दास केसरी नें दौरा कर नशे से पीड़ित मरीजो का उपचार, पुनर्वास और अन्य सेवाओ का जानकारी प्राप्त कर मरीजो का कुशलक्षेम लिया । संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र के सभी डा, मैनेजर, व स्टाप की सेवाओ से प्रभावित होकर संजीव त्रिपाठी नें कहा कि हमारे जनपद सोनभद्र के नशा उन्मूलन मे यह केन्द्र मील का पत्थर साबित होगा साथ ही हमारे आदिवासी बाहुल्य जुगैल क्षेत्र के लिए तो यह वरदान साबित हो रहा है क्यो कि अभी तक लगभग बीस मरीज हमारे क्षेत्र के यहा इलाज करा के नशे को छोड़कर अपने परिवार के साथ खुसहाल जीवन व्यतीत कर रहे है तथा उनको देखकर और भी लोग नशा उन्मूलन के तरफ आकर्षित हो रहे है। मण्डल अध्यक्ष चोपन भगवान दास ने भी संकल्प हास्पिटल के सेवाओ व दैनिक ओपीडी की जमकर सराहना किया। संकल्प हास्पिटल के मैनेजर राजीव पाण्डेय ने अतिथियो का स्वागत कर संस्थान की सेवाओ को विस्तार पुर्वक बताया ।