Sonbhadra News : अपराधों के विरुद्ध अपनाई जाएगी जीरो टॉलरेंस की नीति - एसपी
जनपद के नवागत पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने आज कार्यभार सम्हालने के उपरांत दोपहर डेढ़ बजे पुलिस लाइन सभागार में मीडिया से मुख़ातिब हुए। इस दौरान उन्होंने बताया कि अपराध के विरुद्ध वह जीरो टॉलरेंस....

sonbhadra
5:55 PM, September 13, 2024
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
• नवागत एसपी अशोक कुमार मीणा ने संभाली जनपद की कमान
सोनभद्र । जनपद के नवागत पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने आज कार्यभार सम्हालने के उपरांत दोपहर डेढ़ बजे पुलिस लाइन सभागार में मीडिया से मुख़ातिब हुए। इस दौरान उन्होंने बताया कि अपराध के विरुद्ध वह जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएंगे।
नावागत एसपी ने मीडिया कर्मियों द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि शासन की मंशानुरूप जनता की समस्याओं का जनसुनवाई कर शत प्रतिशत निस्तारण, मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा, सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भर बनाने के अभियान को सफल बनाए जाने हेतु जनपद पुलिस को अभियान चलाकर कार्य करेगी।
उन्होंने सुदखोरों के संबंध में बताया कि सुदखोरों को कोई भी रियायत नहीं दी जाएगी किसी भी स्थिति में आम जनता का उत्पीड़न नहीं होने दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि वह 2015 बैच के आईपीएस अफसर मैरीन इंजिनियरिंग डिग्रीधारक है। उन्होंने बताया कि शाहजहाँपुर एसपी से स्थानांतरित होकर सोनभद्र आये है। सोनभद्र आने से पूर्व वह सहारनपुर में एसपी ग्रामीण, फर्रुखाबाद और फतेहगढ़ में बतौर एसपी तैनात रहे है। एसपी के रूप में उन्हें वर्ष 2020 में फर्रुखाबाद में पहली तैनाती मिली थी। वही 23 जून 2023 को उन्हें शाहजहांपुर एसपी के रूप में तैनात किया गया था।
उन्होंने आगे बताया कि अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब, अवैध शस्त्र के कारोबार में संलिप्त एवं टॉप-10 तथा क्रियाशील अपराधियों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान चलाकर अपराध पर अंकुश लगाने की कार्यवाही की जाएगी। जनपदीय पुलिस जनता के प्रति मृदुल व्यवहार तथा मानवीय दृष्टिकोण अपनाने के साथ ही जनता, व्यापारी वर्ग, महिलाओं , स्कूली छात्र छात्राओं सहित सीनियर सिटीजन को सुरक्षा की भावना जागृत कर सुरक्षा का अहसास भी कराया जायेगा।